बिहार के एक ही पुकार अगली बार बिहार में होगी सिर्फ जनसुराज जनता की सरकार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।

बेतिया। बिहार में पिछले 20 दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा लगातार अपने विभिन्न मांगो को लेकर आंदोलन किया जा रहा है इसी बीच 30 दिसंबर 2024 से जनसुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर बीपीएससी अभियार्थियों के मांग को जायज बताते हुए उनको आंदोलन मजबूत करने के लिए साथ खड़े हो गए है l जब बीपीएससी के अभ्यर्थियों से बिहार सरकार से यह मांग करते हुए अपने शांति पूर्ण मार्च करने के लिए निकले तो पटना पुलिस ने उन अभियार्थियो पर वाटर कैनन का उपयोग करके इस कड़ाके की ठंडी में बुरी तरीका से लाठियो द्वारा पिटाई कर दी थी,

Table of Contents

उस बर्बरता को देखते हुए प्रशांत किशोर ने अभियार्थियो के साथ मिलकर सत्याग्रह आंदोलन का आगाज 2 जनवरी से करके खुद भुख हड़ताल पर गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के नीचे बैठ गए l जब उनके भुख हड़ताल को पूरे प्रदेश के युवाओं का पुरजोर समर्थन मिलने लगा तो भ्रष्ट नीतीश सरकार चोरों के तरह पटना पुलिस को अंधेरी रात में सुबह 3 बजे प्रशांत किशोर को अनशन के स्थल से उठाकर लेकर चली गई और उनके अनशन को तोड़वाने के काफी प्रयास पटना प्रशासन द्वारा किया गया l जब प्रशांत किशोर ने अपने अनशन को तोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए तो उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का प्रयास भी किया गया लेकिन न्यायालय ने उन मुकदमों को गलत ठहराते हुए उनको बिना किसी शर्त के रिहा करने का आदेश दे दिया l

उपरोक्त घटनाओं से जनसुराज के कार्यकर्ताओं तथा बिहार के जनता में काफी अधिक आक्रोश उत्पन्न हो गया है और सम्पूर्ण बिहार में नीतीश सरकार को अंग्रेजी हुकूमत से तुलना होने लगी है , वही 7 जनवरी 25 को पश्चिम चंपारण जिला के जिला मुख्यालय बेतिया में जनसुराजी कार्यकर्ताओं तथा बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया है और नीतीश कुमार के पुतला दहन भी किया गया l इस आक्रोश मार्च में पश्चिम चंपारण के लगभग 500 से अधिक कार्यताओं ने भाग लिया l

जिला प्रवक्ता ई.सिकंदर प्रसाद/ चंद्रा ने बताए की इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कृष्ण बिंद,जिला महासचिव कमलेश कुमार,जिला संयोजक कुंदन पांडे,महिला अध्यक्ष डा.अर्चना बाला,मुख्य प्रवक्ता रश्मि,जिला प्रवक्ता ई.सिकंदर चंद्रा,युवा अध्यक्ष लालू यादव,राव,अनुमंडल युवा अध्यक्ष गौरव मिश्रा,नीतू शाही,गेयासुद्दीन शेख,अनिल सिंह,राजकिशोर चौधरी, ओम ठाकुर ,किशोर कुशवाहा, डा. कोदो हवारी,डिजिटल योद्धा दिनेश कुमार,बलिराम कुमार,धीरज तिवारी,रूपेश कुमार,रविकेश कुशवाहा,राघवेन्द्र, पाठक,नंदकिशोर कुशवाहा,इस्तेयक शोला,शिवजी शर्मा,अशरफ अली,अभय पासवान,विनोद महतो,गीता ठाकुर,अरविंद मिश्रा,कंचन बाला,तौसीफ शाहिद,आनंद कुमार,अभिजय सिंह,खालिद शैफुला,बंधु डूबे,जवाहिर मुखिया,धर्मेंद्र राम ,शमशाद अली , मिंकु शाही ,विशाल पांडे तथा अन्य सैकड़ो जनसुराजी संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहें l मीडिया से बात करते हुए ई.सिकंदर चंद्रा ने कहा कि यह लड़ाई अब जनसुराज की नहीं रही है हालांकि यह लड़ाई सम्पूर्ण बिहार के सभी शिक्षित एवम अशिक्षित युवाओं तथा माता -माता बहनों की हो गई है जिसमें परिवार के सदस्य को पलायन करने के लिए मजबूर किया गया है l युवा अनुमंडल अध्यक्ष गौरव मिश्र तथा युवा नेता ओम ठाकुर ने कहा कि यह लड़ाई अंग्रेजी हुकूमत जैसी बर्बरता करने वाली नीतीश सरकार के खिलाफ है और इस लड़ाई नीतीश कुमार को आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार से उखाड़ फेंकेगी l वही जिला अध्यक्ष कृष्ण बिंद ,जिला महासचिव कमलेश कुमार तथा राजकिशोर चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा की नीतीश कुमार के बीएसएपसी अभ्यर्थियों के प्रति किए गए क्रूरता पूर्ण व्यवहार की खामियाजा हरहाल में भुगतनी है आगामी विधान सभा चुनाव में और उनकी राजनीतिक घमंड चूर चूर हो जायेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News