गोहड़ा के जंगलों में गोल बंद हो लकड़ी तस्करों ने वन दरोगा व वनवचरो को पीटा…आधा दर्जन वनकर्मी हुए घायल।

दुद्धी| कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत व व बभनी वन रेंज के अंतर्गत ग्राम गोहड़ा के अकेलवा टोला में गुरुवार की शाम 6 बजे ग्रामीणों द्वारा वन कर्मियों पर गोलबंद होकर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है | शुक्रवार की सुबह गोहड़ा के वन दरोगा अरविंद कुमार तिवारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर घटना की सूचना देकर कथित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई ,जिस पर पुलिस ने सभी 7 आरोपियों के विरुद्ध बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वन दरोगा की तरफ से दी गई तहरीर में पुलिस को अवगत कराया है कि वे गोहड़ा अनुभाग के अंतर्गत तैनात है ,उन्हें गुरुवार की दोपहर 1 बजे सूचना मिली कि जंगल से 1 अदद साखू का पेड़ काटकर ले गए है | सूचना पर कटे पेड़ के बोटों को बरामद करने हेतु उन्होंने छानबीन शुरू की ,तो सायं 6 बजे गोहड़ा गांव के अकेलवा टोला के पास लकड़ी सहित 7 लोग सामने मिले वन विभाग की टीम से सामना होते ही कथित द्वारा वन कर्मियों को लाठी डंडे से प्रहार किया जाने लगा ,

वहीं वन दरोगा का गला भी दबाया गया |इसके साथ वन कर्मियों में प्रभास ,लक्ष्मीनारायण ,बुद्धिनारायन ,अवधबिहारी , शिव प्रसाद को भी लाठी डंडे से मारा गया | घटना से डरे वनकर्मियों ने किसी तरह जंगल में रात गुजार कर अपनी जान बचाई | पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुल सात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2) , 191(1),109 , 121(1),132 के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है|

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News