नीदरलैंड के हेग की एक इमारत में हुआ विस्फोट, पांच लोगों की मौत, कई के घायल होने की खबर #INA

Netherlands Apartment Blast: यूरोपीय देश नीदरलैंड्स के हेग में शनिवार को एक इमारत में विस्फोट हो गया. जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक, इमारत में सुबह करीब 6:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) जोरदार धमाका हुआ. जिससे तीन मंजिला इमारत आंशिक रूप से ढह गई उसके बाद उसमें आग लग गई. उन्होंने बताया कि विस्फोट से पांच अलग-अलग अपार्टमेंट प्रभावित हुए है.

पुलिस के मुताबिक, धमाके के बाद मौके से एक कार को तेज गति से जाते हुए देखा गया. हेग के मेयर जान वैन ज़ानेन ने कहा कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी ये नहीं पता चला है कि इमारत के मलबे में कितने लोग दब गए हैं. उन्होंने कहा कि मलबे में दबे लोगों के जीवित रहने की संभावना बेहद कम है.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: ‘ऑस्ट्रेलिया ने हमसे तो…’, कप्तान रोहित शर्मा ने बताई एडिलेड टेस्ट हारने की असली वजह

वहीं डच शहरी खोज और बचाव सेवा ने शनिवार को घटना स्थल पर एक बचाव समूह तैनात किया, जिसमें चार कुत्ते संचालक और एक संरचनात्मक इंजीनियर शामिल थे. अग्निशमन कर्मियों ने कहा कि सुबह 11:30 बजे (स्थानीय समय) तक आग पर लगभग काबू पा लिया गया. हालांकि मलबे में कुत्ते पीड़ितों की तलाश कर रहे थे. हालांकि खोजी कुत्ते भी ज्यादा देर तक इमारत में खोज नहीं कर पाए, क्योंकि इमारत पूरी तरह से ढह चुकी थी.

ये भी पढ़ें: Syria Civil War: ‘वह हमारा दोस्त नहीं…’, सीरिया में चल रहे गृह युद्ध पर बोले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप

40 लोगों की बचाई गई जान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 40 लोगों को इमारत से सुरक्षित निकाल लिया गया. एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि ये विस्फोट किसी रॉकेट हमले से किया गया. वहीं डच प्रधानमंत्री डिक शूफ़ ने कहा कि वह हेग में क्षतिग्रस्त अपार्टमेंट इमारत की तस्वीरें देखकर “स्तब्ध” हैं.

ये भी पढ़ें: योगी राज में लोगों की हो गई मौज, बिजली उपभोक्ताओं के लिए सीएम ने लिया खास फैसला

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “हेग में एक ढही हुई इमारत की भयानक तस्वीरें देखकर स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों, इसमें शामिल सभी अन्य लोगों और आपातकालीन सेवाओं के लिए हैं जो अब घटनास्थल पर काम कर रहे हैं. मैं हेग के मेयर वान ज़ैनन के संपर्क में रहा हूं और उन्हें कैबिनेट की ओर से आवश्यक सभी मदद की पेशकश की है.”


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science