बिल्कुल नहीं थी उम्मीद! दिल्ली सरकार ने अचानक कर दिया ऐसा ऐलान, दोहरी हो गई लोगों की खुशी #INA
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. इसे लेकर 12 दिसंबर को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हर महीने महिलाओं को ₹1000 दिए जाएंगे. ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि किन महिलाओं को नहीं मिलेंगे यह ₹1000. सबसे पहले बात करें कि आखिर क्या है मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना तो दरअसल दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री मान योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता देगी, जिसमें पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 दिए जाएंगे. इस योजना को 2024-25 के बजट में शामिल किया गया था, जिसे दिल्ली कैबिनेट से मंजूरी मिली.
यह खबर भी पढ़ें- Bad News: अभी-अभी सरकारी कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका! सरकार के ऐलान से निराशा का माहौल
किन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना को लेकर हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो इसे बढ़ाकर ₹2100 कर दिया जाएगा. लेकिन इस योजना में कई नियम भी हैं. इस योजना को आर्थिक लाभ देने के लिए लाया गया है, जिसमें लाभ लेने ने के लिए वही महिलाएं पात्र होंगी जिनकी आय ढाई लाख साल से कम होगी. इसलिए सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को पहले से ही पेंशन का लाभ मिल रहा होता है. ऐसी महिलाएं जिनकी कमाई इतनी ज्यादा हो यानी वो आईटीआर भरती हों, ऐसी महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा वह महिलाएं जो अपना बिजनेस करती हैं, इन महिलाओं को भी इस योजना से दूर रखा गया है. सीएम ने कहा कि कितनी महिलाएं अप्लाई करेंगी वह तो पता चलेगा, लेकिन फिलहाल जो महिलाएं टैक्स भर रही हैं वह इस योजना की पात्र नहीं होंगी.
यह खबर भी पढ़ें- UP Ration Card List 2024: यूपी राशन कार्ड की नई लिस्ट आउट, कट गया इन लोगों का नाम!
दिल्ली सरकार ने किया बड़ा ऐलान
इसी के साथ उन्होंने यह भी साफ किया कि फैमिली की इनकम का दायरा नहीं रखा गया है. महिलाओं की इंडिविजुअल इनकम देखी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बजट में इस मद में 2000 करोड़ का का प्रावधान रखा था और यह वित्तीय वर्ष 31 मार्च तक का है. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ सभी महिलाओं को नहीं मिलेगा. इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा, जिनके पास दिल्ली का आधिकारिक वोटर आईडी होगा. महिलाओं की सालाना आय 2.50 लाख तक या उससे कम होनी चाहिए. महिलाओं की उम्र 18 साल से ज्यादा और 60 साल से कम होनी चाहिए. 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को पहले ही दिल्ली सरकार कई पेंशन योजनाओं का लाभ दे रही है. महिला के नाम पर कोई भी चार पहिया वाहन है तो वह योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएंगी. आपको बता दें कि इन महिलाओं के पास दिल्ली का आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी होना चाहिए, जिससे पता चल सके कि वह किसी दूसरे राज्य की नहीं बल्कि दिल्ली की ही निवासी हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.