'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और अभिरा के बीच आएंगी दूरियां, बहन के लिए प्यार दिखाएगा अभिर #INA
स्टार प्लस का फेवरेट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो में कई नए ट्विस्ट आने वाले है. जिससे शो और भी मजेदार होने वाला है. दरअसल, शो में अभिर, रूही का साथ देता है और अभिरा के खिलाफ हो जाता है.
मंदिर में होगी पूजा
दक्ष के लिए मंदिर में पूजा की जाती है. जिसके बाद वहां रूही और अभिर आते है. वहीं सब रूही से सवाल-जवाब करने लग जाते है, तो रूही हर बार की तरह इस बार भी किसी को भी जवाब देने के बारे में नहीं सोचती है और वह कहती है कि मैं किसी को भी जवाब देना जरूरी नहीं समझती हूं.
नर्स बताएगी सबको सच
वहीं शो में नर्स मंदिर में आ जाती है और सारा सच सबको बता देती है. जिसके बाद अरमान सारा इल्जाम अपने ऊपर ले लेता है और कहता है कि ये सब उसने ही किया है और इसी तरह सारे घरवालों के सामने दक्ष और अरमान का सच सामने आ जाता है, लेकिन रोहित मना करता है कि ये सच नहीं है. वहीं अरमान उसको चुप करवा देता है.
अभिरा से बच्चा लेगी रूही
अभीर बताता है कि रूही जब कोमा में थी, तब अरमान ने उसके बच्चे को ले लिया था. अभीर, रूही को अपना बच्चा लेने के लिए कहता है. अभीरा, रूही से कहती है कि वह तो दक्ष को पसंद नहीं करती है और उससे नफरत करती है. तभी नर्स आती है और सबको बताती है कि अरमान हर चीज के लिए जिम्मेदार है और उसने ही पूरे परिवार को धोखा दिया है. अरमान नर्स की बात मान लेता है और कहता है उसने ही सबकुछ किया है.
अभिरा और अरमान के बीच दूरियां
जिसके बाद अभिरा ये सब बर्दाशत नहीं कर पाती और बेहोश होकर गिर जाती है. वहीं अरमान की इस हरकत के बाद दादी-सा अरमान को थप्पड़ मारती है. जिसके बाद अरमान अभिरा के पास जाता है, तो अभिर और बाकी घरवालें उसे वहीं पर रोक देते है. शो में दिखाया जाएगा कि रूही, दक्ष को पाकर काफई ज्यादा खुश हो जाती है.
दक्ष को लेकर भागेगी अभिरा
अभिरा ये सच स्वीकार नहीं कर पाएगी और दक्ष को लेकर भाग जाएगी. रूही को पता चलेगा कि अभीरा, दक्ष को लेकर पोद्दार हाउस छोड़कर चली गई है. वह बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाती है. रूही, अरमान को दक्ष को लेकर आने के लिए कहेगी.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय संग दूसरा बच्चा प्लान कर रहे अभिषेक बच्चन? बोले- ‘अब अगली पीढ़ी’
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.