गैस का खर्चा नहीं आएगा अब! Amazon Sale 2024 लाया 60% डिस्काउंट पर लो प्राइस इलेक्ट्रिक स्टोव, होगी सेफ कुकिंग #INA

Amazon Sale 2024:आपके कुकिंग एक्सपीरियंस को आसान बनाने के लिए यहां इलेक्ट्रिक स्टोव के बारे में जानकारी दी जा रही है. हैंड्स फ्री कुकिंग के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हैं, जो बिजली की खपत भी काफी कम लेते हैं. इन इलेक्ट्रिक स्टोव में कई प्रीसेट मेन्यू, टाइमर और कुकिंग ऑप्शन दिए गए हैं. इन इंडक्शन कुकटॉप का डिजाइन भी कॉम्पैक्ट है, जिससे आसानी से कम जगह में भी एडजस्ट हो जाते हैं. सेफ्टी के लिए इनमें ऑटो शट ऑफ के साथ ओवर हीट प्रोटेक्शन फीचर दिया गया है, जिससे आप टेंशन फ्री होकर आसानी से कुकिंग कर सकते हैं. इनके कंट्रोल और प्रीसेट सेटिंग यूजर फ्रेंडली हैं साथ इनका कूल टच सर्फेस भी काफी अच्छा है, जिससे हाथ जलने का खतरा भी नहीं होता है.
Air Fryer With Price: सी थ्रू विंडो में डिश बनते हुए देख सकेंगे आप, मिनटों में बनेगा समोसा और फ्रेंच फ्राइज
Amazon Sale 2024 पर डिस्काउंट के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
इलेक्ट्रिक स्टोव में लगी टफेंड ग्लास प्लेट बहुत ही मजबूत है, जिससे इन्हें क्लीन करना आसान हो जाता है. इन इंडक्शन कुकटॉप में टेम्प्रेचर कंट्रोल फीचर भी दिया गया है जिसे कुकिंग के हिसाब से चेंज किया जा सकता है. Amazon Sale Offers पर मिलने वाले ये स्टोव वारंटी के साथ आते हैं और यूज़र्स ने भी इन्हें इस्तेमाल करके टॉप रेटिंग्स दी है, तो देखें नीचे दिए गए ऑप्शन को.
1. Pigeon by Stovekraft Cruise Induction Cooktop
पिजन क्रूज इंडक्शन कुकटॉप में पावर और टेम्प्रेचर के लिए 7 सेगमेंट एलईडी डिस्प्ले है. इंडक्शन स्टोव हाई-ग्रेड इलेक्ट्रिकल के साथ आता है जो शॉर्ट सर्किट से बचाता है. इसकी बेहतरीन टॉप प्लेट बहुत ज्यादा टेम्प्रेचर को झेल सकती है, जिससे यह बहुत टिकाऊ हो जाता है. हैंड्स फ्री कुकिंग के लिए इसमें स्मार्ट टाइमर लगा है.
इसमें ऑटो स्विच ऑफ और सॉफ्ट पुश बटन की सुविधा दी जा रही है. इंडक्शन स्टोव 93 प्रतिशत ऊर्जा बचत तकनीक के साथ आता है और Amazon Sale 2024 पर 59% ऑफ के साथ मिल रहा है. Pigeon Electric Stove Price: Rs1,299
2. iBELL 20 YO Induction Cooktop
इस इलेक्ट्रिक स्टोव में टाइमर, टेम्प्रेचर, डाउन, हाई, हीटिंग और पावर ऑन/ऑफ का फीचर भी दिया गया है साथ ही इसमें मैन्युअल कंट्रोल्स फंक्शन मिलते हैं. बेहतर और सेफ कुकिंग के लिए कुकटॉप एकदम बेस्ट है जो 2 साल तक की वारंटी के साथ आता है.
यह इंडक्शन कुकटॉप पतला और हल्का है, इसलिए आप इसे अपनी पसंद के अनुसार कहीं भी ले जा सकते हैं. यह आपके किचन को मॉडर्न लुक भी देता है. Amazon Sale Today से 60% की छूट पर इसे आप अभी ऑर्डर कर सकते हैं. iBELL Electric Stove Price: Rs1,781
3. Prestige PIC 20 Induction Cooktop
प्रेस्टीज इंडक्शन कुकटॉप 1600 वाट की कैपेसिटी के साथ आता है. यह सिर्फ इंडक्शन बेस कुकवेयर के साथ काम करता है. पुश बटन से आप पैनल को कंट्रोल कर सकते हैं. कुक-टॉप पोर्टेबल है और इसे कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें एंटी-मैग्नेटिक वॉल आती है.
इस स्टोव का सेरेमिक प्लेट्स भी काफी अट्रैक्टिव है और इसे आप आसानी से क्लीन भी कर सकते हैं. Amazon Sale Offers पर 48% की छूट पर इंडक्शन कुकटॉप उपलब्ध है. Prestige Electric Stove Price: Rs1,899
Best Rice Cooker With Steamer: गैस के झंझट को करें परे! इलेक्ट्रिक कुकर में बनाएं मिनटों में राइस
4. Longway Elite Plus IC Induction Cooktop
इस इंडक्शन कुकटॉप की शॉक-प्रूफ और रस्ट-प्रूफ टेक्नोलॉजी के साथ ABS प्लास्टिक बॉडी है और इस पर खाना बनाना भी एकदम सेफ है. टेस्टी खाना बनाने के लिए इसमें 7 प्रीसेट फंक्शन दिए गए हैं. ऑटो शट-ऑफ और ओवर-हीट प्रोटेक्शन के साथ 8 कुकिंग मोड मिलते हैं.
यह पुश बटन कंट्रोल के साथ आ रहा लेटेस्ट इंडक्शन स्टोव है, जिसे यूज़र्स ने भी टॉप रेटिंग्स दी है. इस इंडक्शन कुकटॉप का डिजाइन भी कॉम्पैक्ट है साथ ही Amazon Sale 2024 में इंडक्शन स्टोव 60% छूट के साथ पेश किया जा रहा है. Longway Electric Stove Price: Rs1,199
5. V-Guard VIC 1.2 Induction Cooktop
कूल टच सरफेस, 3 केवी सर्ज प्रोटेक्शन और एयरोडायनामिक कूलिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फंक्शन के साथ आ रहा इंडक्शन कुकटॉप 4 घंटे का टाइमर फ़ंक्शन और 24 घंटे का प्रीसेट फ़ंक्शन के साथ आता है. इलेक्ट्रिक इंडक्शन स्टोव 7 कुकिंग मोड्स मिलते हैं.
फास्ट और इजी कुकिंग के लिए इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. एलईडी डिस्प्ले और साफ करने में आसान बेस ऑटो-ऑफ और पैन सेंसर के साथ सुविधाजनक खाना पकाना सुनिश्चित करती है. इसे Amazon Sale Offers से 47% ऑफ पर लिया जा सकता है. V-Guard Electric Stove Price: Rs1,699
Amazon Sale 2024 में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.