देश – सर्दियों में नही होगी ड्राई स्किन बस नारियल तेल में मिक्स करके लगाएं ये चीज #INA
Beauty Care Tips: सर्दी का मौसम आते ही हवा में नमी कम होने लगती है और इससे स्किन पर भी असर देखने को मिलता है. इस मौसम में स्किन अधिक ड्राई हो जाती है. इसीलिए, स्किन पर रूखापन, खुजली, इरिटेशन और लाल रंग के पैचेस जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं. सर्दियों के मौसम में स्किन को ड्राई होने से बचाने और उसे हेल्दी रखने के लिए आपको अपनी स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए. ऐसे में आप सोने से पहले नारियल तेल में इन चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाने से नेचुरल निखार और स्किन में नमी प्रदान करने में मददगार हो सकती हैं.
नारियल तेल और शहद
नारियल का तेल और शहद त्वचा और बालों दोनों के लिए बेहद फायदेमंद हैं. नारियल ऑयल त्वचा की मरम्मत करता है और चमक लाता है, जबकि शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट क्षतिग्रस्त त्वचा की मरम्मत करता है और चमकदार बनाता है. इसके लिए आपको 1 चम्मच नारियल तेल में 1 चम्मच शहद अच्छे से मिलाएं और फिर सोने से पहले इसे अपने चेहरे पर 12 से 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.
नारियल तेल और एलोवेरा
एलोवेरा जेल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है, क्योंकि यह न सिर्फ चेहरे को हाइड्रेट करता है बल्कि जलन को कम करने में भी मदद करता है. ये दोनों स्किन को नमी बनाने और ड्राइनेस बनाने का काम करते हैं. इसके लिए आपको 1 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छे से मिला लें फिर इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और 20 से 30 मिनट के बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें.
नारियल तेल और विटामिन ई कैप्सूल
नारियल तेल और विटामिन ई कैप्सूल की गोलियां मिलाकर चेहरे पर लगाने से चमकआती है, इसके साथ ही चेहरे की झुर्रियां को कम करने के लिए नारियल तेल और विटामिन ई कैप्सूल काफी फायदेमंद होते हैं. ये त्वचा को मुलायम और कोमल बनाने में मदद करता है. यह त्वचा की मरम्मत करने के साथ ही उसे ठीक करने में भी मदद करता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.