देश – IPL को दुनिया की टॉप T20 लीग बनाने में इन 5 विस्फोटक विदेशी बल्लेबाजों का है बहुत बड़ा योगदान #INA

IPL:  इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. लीग के 17 सीजन सफलता पूर्व संपन्न हो चुके हैं. IPL 2025 लीग का 18 वां सीजन होगा.  पिछले 17 सीजन में IPL ने जो सफलता हासिल की है वो दुनियाभर में खेली जाने वाली दर्जनों क्रिकेट लीग में किसी को नहीं मिली है. कोई भी लीग IPL के कद के आसपास भी नहीं. इस लीग को लोकप्रिय बनाने में बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेटर्स का बड़ा योगदान तो रहा ही है, विदेशी क्रिकेटर्स ने भी अपने बेखौफ खेल से इस लीग को दुनिया का सबसे रोमांचक और लोकप्रिय लीग बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है. आईए ऐसे 5 विदेशी बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं जिन्होंने IPL की लोकप्रियता को बुलंदियों पर पहुंचाया है.

ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum)

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया था. केकेआर की तरफ से खेलते हुए न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम ने मात्र 73 गेंद में 10 चौके और 13 छक्के लगाते हुए नाबाद 158 रन की पारी खेली थी. इस पारी ने रातों रात इस बल्लेबाज और लीग को दुनियाबर में लोकप्रिय कर दिया था. इस पारी ने IPL का भविष्य कैसा होगा उसकी रुप रेखा रखी थी. मैक्कुलम 2008 से 2018 तक (CSK/GL/KKR/Kochi/RCB) खेले. 109 मैचों में 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 2880 रन बनाए. 

क्रिस गेल (Chris Gayle) 

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का नाम भी IPL को रोमांचक और लोकप्रिय बनाने वाले खिलाड़ियों में शुमार है. गेल को यूनिवर्स बॉस नाम भी IPL में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से ही मिला. गेल की बल्लेबाजी की वजह से ही दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ने IPL को देखना शुरु किया. वे जब तक IPL का हिस्सा रहे लीग की बल्लेबाजी के तमाम रिकॉर्ड उनके नाम रहे.  2009 से 2021 के बीच केकेआर, पंजाब और आरसीबी का हिस्सा रहे गेल ने 142 मैचों में 6 शतक लगाते हुए 148 से उपर की स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए.  

एबी डिविलियर्स  (AB de Villiers)

एबी डिविलियर्स को 360 डिग्री  बल्लेबाज का तमगा आईपीएल के दौरान की गई उनकी अनोखी बल्लेबाजी की वजह से मिला था. आरसीबी के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी खौफनाक बल्लेबाजी से दुनियाभर के फैंस को खूब रोमांचित किया.  डिविलियर्स ने 2008 से 2021 के बीच 184 मैचों में 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाते हुए 151 से उपर की स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए हैं. 

डेविड वॉर्नर  (David Warner)

डेविड वॉर्नर IPL के सफलतम बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. इस ऑस्ट्रेलियाई ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से IPL को दुनियाभर में लोकप्रिय है. वॉर्नर IPL 2025 में अनसोल्ड रहे. 2009 से 2024 के बीच  4 शतक और 62 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 6565 रन बनाए हैं.

जोस बटलर  (Jos Buttler)

टॉप 5 में जोस बटलर ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी भी IPL खेल रहे हैं और अगले 3 से 4 साल वे आराम से खेल सकते हैं. बटलर ने भी अपनी बल्लेबाजी के विस्फोटक अंदाज से आईपीएल को लोकप्रिय बनाने बड़ी भूमिका अदा की है. 2016 से 2024 के बीच 107 मैचों में 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाते हुए 3582 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 124 और स्ट्राइक रेट 147 से उपर रहा है. पिछले सीजन तक RR का हिस्सा रहा ये खिलाड़ी अगले सीजन में GT के लिए खेलता हुआ दिखेगा.

ये भी पढ़ें-   Anil Kumble: अनिल कुंबले के साथ हो रहा फर्जीवाड़ा, सोशल मीडिया पर इस तरह किया जा रहा बदनाम

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: SRH, RCB और GT के विकेटकीपर अगले सीजन मचाएंगे तहलका, अकेले खत्म करते हैं मैच

ये भी पढ़ें-   IPL 2025 से पहले CSK के खिलाड़ी ने सिर्फ 31 साल की उम्र में अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News