Sports – मार्केट में बज रहा इन Best Jeans Brands For Men का डंका, मिलेगा गजब का कम्फर्ट #INA
Best Jeans Brands For Men: आज के समय में जींस पैंट सभी के लिए स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है. ऐसे में अगर आप अपने लिए प्रीमियम ब्रांड वाली मेंस जींस की तलाश कर रहे है, तो आप यहां दी गई लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं. यहां हमने आपके लिए मॉडर्न और स्टाइलिश लुक वाले 5 जींस के ऑप्शन रखे है. इनको आप अभी Amazon Top Deals में मिल रहे डिस्काउंट के बाद बेहद कम कीमत में ऑर्डर कर सकते है. इनको आप शादी, पार्टी, बर्थडे और कोई भी अन्य ऑकेजन पर पहन सकते है. यहां मिलने वाले डेनिम जीन्स को बेहतरीन क्वालिटी के मैटेरियल से बनाया गया है. यह आपको स्मार्ट लुक देने के साथ ही आरामदायक महसूस कराती है. इन जींस की रेटिंग भी काफी अच्छी है और इनके कलर भी आपको बहुत पसंद आएंगे. यहां हमने खास आपके स्टाइल को ध्यान में रखते हुए इन जीन्स को अपनी लिस्ट में शामिल किया है. इसको आप शर्ट और टी शर्ट या कुर्ते के साथ पेयर कर सकते है.
यह भी पढ़ें: सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए अभी ऑर्डर करें Best Hoodies For Men, मिलेगा शानदार कलर और डिजाइन
Best Jeans Brands For Men में क्या है खास?
यहां आपको टॉप फैशन वाले ब्रांड की जींस को शामिल किया है, जिनसे मॉडर्न लुक मिलता है. हाई क्लास फैब्रिक वाले मैटेरियल कम्फर्ट फील कराता है. इनको आप लम्बे वक्त तक आराम से पहन सकते है. इन्हें पहनकर आपको लाइट और कम्फर्टेबल लुक मिलेगा. इनको आप शर्ट या टी शर्ट के साथ पेयर कर बहुत ही क्लासी लुक पा सकते हैं. ये जींस कई सालों तक ट्रेंड में रही हैं और अभी भी इनका दबदबा बना हुआ है. इनका फैब्रिक बहुत ही स्ट्रेचेबल है. जिससे इनको पहनने पर आपको गजब का कम्फर्ट मिलता है. इसको आप ऑफिस, कॉलेज और किसी भी पार्टी में पहन कर जा सकते है. कैजुअल लुक के लिए ये जींस बहुत ही अट्रैक्टिव पैटर्न में आते है. ये हर मौसम के लिए कंफर्टेबल हैं.
1. Peter England Men Regular Fit Jeans
पीटर इंग्लैंड कंपनी की यह जींस काफी पॉपुलर है. इसका फैब्रिक बहुत ही ड्यूरेबल और कम्फर्टेबल होता है. नेवी ब्लू कलर की यह Top Brand Jeans रेगुलर फिट साइज में आ रहा है. यह जींस पहनने में काफी ज्यादा कंफर्टेबल और स्किन फ्रेंडली है.
एंकल लेंथ वाली इस जींस को आप कैजुअल कपड़ो के साथ वेयर कर सकते हैं. इसमें आपको कई साइज और कलर मिल जाता है, जिसको आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं. इसको आप आप मशीन वॉश कर सकते हैं. इस जींस को आप शर्ट या टी शर्ट के साथ पेयर कर सकते है. Peter England Men Regular Fit Jeans Price: 1,099 Rs
2. Pepe Jeans Men’s Slim Jeans
पेपे जीन्स पुरुषों की स्लिम जीन्स साइज में आ रहा है. यह जींस आपको काफी रिलैक्सड लुक देती है. इस Men’s Jeans Top Brands को पहन कर आप कम्फर्टेबली कई सारी एक्टिविटी कर सकते हैं.
यह बहुत ही ड्यूरेबल जींस है. इसमें आपको कई साइज और कलर ऑप्शन मिल रहे हैं. यह जींस जीप क्लोज़र और बटन फ्लाई के साथ आती है. इसमें आपको 5 बेसिक पॉकेट मिल रही है. ये स्ट्रेट फिट मिड राइज जींस काफी ट्रेंडी लुक और डार्क ब्लू कलर के साथ आ रही है. इसका कॉटन फैब्रिक कंफर्टेबल है और वेंटिलेशन भी बनाए रखता है. Pepe Jeans Men’s Slim Jeans Price: 1,409 Rs
3. Ben Martin Men’s Casual Stretchable Denim Tapered Fit Carrot Jeans_1
बेन मार्टिन पुरुषों की कैज़ुअल स्ट्रेचेबल डेनिम टेपर्ड फ़िट कैरट जींस है. इसको अमेजन से पिछले महीने 100+ लोगों ने खरीदें है. इस Top Brand Jeans को आप आराम से पूरे दिन पहन सकते है. स्टाइल के लिए इसमें आपको दो साइड पॉकेट मिल जाता है.
इसको आप कई अन्य कलर और साइज ऑप्शन में भी खरीद सकते है. यह जींस आप मशीन वॉश कर सकते हैं. ब्लू कलर के इस जींस में आपको विभिन्न बॉडी टाइप के अनुरूप कई आकारों और रंगों में उपलब्ध है. इसको आप मशीन से धो सकते है. Ben Martin Men’s Casual Stretchable Denim Tapered Fit Carrot Jeans_1 Price: 649 Rs
यह भी पढ़ें: अभी ट्रेंड में है ये Best Jeans For Men, आपको देंगी स्टाइलिश और कैजुअल लुक
4. Ben Martin Men’s Denim Cotton Oversized Loose Baggy Fit Jeans Pants for Men
बेन मार्टिन कंपनी की यह पुरुषों के लिए आने वाली डेनिम कॉटन ओवरसाइज़्ड लूज़ बैगी फ़िट जींस पैंट है. अमेजन पर इस Best Jeans Brands For Men को बेस्ट सेलर का टैग मिला हुआ है. अमेजन पर इसको पिछले महीने 100+ लोगों ने खरीदा है. यह ढीला फिट जींस पैंट आराम और आरामदायक शैली के लिए डिज़ाइन किया गया है.
इसको बनाने में क्लासिक डेनिम फ़ैब्रिक का इस्तेमाल किया है. गहरे नीले रंग के इस जींस को आप हल्का नीला, ग्रे, काला और सफेद कलर में ऑर्डर कर सकते है. यह पूरे दिन पहनने के लिए एक आरामदायक जींस पैंट है. Ben Martin Men’s Denim Cotton Oversized Loose Baggy Fit Jeans Pants for Men Price: 749 Rs
5. Lymio Men’s Loose Baggy Jeans
लिमियो पुरुषों की ढीली बैगी जींस हैं. इस बैगी ओवरसाइज़्ड जींस को ग्राफिक टी-शर्ट और हाई-टॉप स्नीकर्स के साथ पहन सकते है. इस Men’s Jeans Top Brands में आपको दो कलर ऑप्शन मिल रहा है. बॉम्बर जैकेट के साथ इसको पहनने पर आपको काफी स्टाइलिश लुक मिलता है.
इसको बनाने में कॉटन का प्रयोग किया गया है. यह डेनिम जींस आप मशीन में धो सकते है. बटन क्लोज़र के साथ आने वाली यह जींस कई साइज में मौजूद है. यह जींस 5 पॉकेट के साथ आती है. Lymio Men’s Loose Baggy Jeans Price: 799 Rs
Best Jeans Brands For Men में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/lifestyle/fashion/best-jeans-brands-for-men-get-perfect-style-and-comfort-8441895