अभी ट्रेंड में है ये Best Jeans For Men, आपको देंगी स्टाइलिश और कैजुअल लुक #INA
Best Jeans For Men: स्टाइलिश और कैजुअल लुक के लिए जींस सबसे बेस्ट ऑप्शन होती है. यह आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देती है. ऐसे में अगर आप अपने लिए एक जींस लेने का विचार कर रहे हैं, तो आप इसके लिए आप यहां दी गई लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं. यहां हमने आपके लिए मजबूत फैब्रिक और स्मूद क्वालटी वाली जींस पैंट को लिस्ट किया है. इसको आप अभी अमेजन से कम कीमत में खरीद सकते है. Amazon Top Deals में मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बाद इसकी कीमत कम हो जाती है. इसके साथ और भी बचत के लिए इनको आप नो कॉस्ट ईएमआई पर भी ऑर्डर कर सकते है.
यहां मिलने वाली जींस को पहन कर आपको लाइट और कम्फर्टेबल लुक मिलने वाला है. वैसे तो ऑनलाइन आपको बहुत सारे ब्रांड के जींस मिल जाते है. लेकिन यहां पर हमने टॉप 5 ब्रांड को लिस्ट किया है. ये जींस कई सालों तक ट्रेंड में रही हैं और अभी भी इनका दबदबा बना हुआ है. इनको आप शर्ट या टी शर्ट के साथ पेयर कर बहुत ही क्लासी लुक पा सकते हैं. इनका फैब्रिक बहुत ही स्ट्रेचेबल है. जिससे इनको पहनने पर आपको गजब का कम्फर्ट मिलता है.
यह भी पढ़ें: Amazon Sale Offers में मिल रही छूट ने मचाया धमाल, इन Noise Cancelling Earbuds पर पाएं 82% का डिस्काउंट
Best Jeans For Men में क्या है खास?
इस लिस्ट में हमने लिवाइस, डेनिमलुक, पीटर इंग्लैंड और बेन मार्टिन जैसे टॉप ब्रांड को शामिल किया है. ये सभी ब्रांड के जींस यूजर्स को खूब पसंद आते है. ये जींस आपको स्टाइलिश और स्मार्टी बना देते है. इनका फैब्रिक काफी ज्यादा सॉफ्ट और कंफर्टेबल है, जिसकी वजह से इन्हें आप किसी भी मौसम में पहन सकते हैं. यहां मिलने वाले सभी जींस आपको काफी सारे कलर ऑप्शंस में मिल जाते है. इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें आप मशीन वॉश भी कर सकते हैं. प्रीमियम क्वालिटी की इन जींस को पहनने पर आपको गजब का कम्फर्ट मिलता है. इसको आप ऑफिस, कॉलेज और किसी पार्टी में भी पहन सकते है.
1. Levi’s Men’s Fitted Jeans
लिवाइस कंपनी की यह जींस पुरुषों के लिए एक फिटेड जींस है. इस Top Jeans For Men मे आपको चार रेगुलर पॉकेट मिल जाते है. यह जींस काफी बढ़िया और स्टाइलिश हैं. इसमें आपको क्लोजर बटन डिजाइन देखने को मिल रही है. इंडिगो कलर की इस जींस को आप मशीन वॉश कर सकते है.
इसमें इस जींस को आप रेगुलर वेयर में कैजुअल वेयर में या फिर पार्टी वेयर में भी पहन सकते हैं. इस Top Jeans For Men का फैब्रिक बहुत ही स्मूद है, जो इसको हर मौसम में कैरी करने के लिए बेस्ट बनाता है. इसको बनाने में 67% काटन, 20% पॉलिएस्टर, 11% विस्कोस और 2% इलास्टेन मिलाया गया है. Levi’s Men’s Fitted Jeans Price: 1,749 Rs
2. DENIMLOOK Men Relaxed Straight Fit Mid Rise Baggy Light Blue Jeans
डेनिम लुक का यह जींस पुरुषों के लिए काफी आरामदायक होता है. यह बैगी लाइट ब्लू जींस स्ट्रेट फिट मिड राइज में आ रहा है. आरामदायक फिट वाली इस जींस को स्टाइल के लिए डिज़ाइन किया गया है. आकर्षक फिटिंग के लिए इस Denim Mens Jeans में आपको मध्यम ऊंचाई वाली कमर साइज मिल जाती है.
प्रीमियम डेनिम कपड़े से तैयार किया गया यह जींस काफी टिकाऊ माना जाता है. इसमें आपको स्टाइलिंग के लिए पांच क्लासिक पॉकेट मिल जाते है. इसको आप मशीन और हाथ से वॉश कर सकते है. पिछले महीने इस जींस को अमेजन से 200+ लोगों ने अपना बनाया है. यह जींस 4.1 यूजर रेटिंग के साथ आ रही है. DENIMLOOK Men Relaxed Straight Fit Mid Rise Baggy Light Blue Jeans Price: 499 Rs
3. Peter England Men Regular Fit Jeans
पुरुषों के लिए रेगुलर फिट साइज में आने वाली यह पीटर इंग्लैंड जींस नेवी ब्लू कलर में आ रही है. कंपनी ने इस Top Jeans For Men को कॉटन ब्लेंड फैब्रिक का इस्तेमाल करके बनाया है. यह जींस पहनने में काफी ज्यादा कंफर्टेबल और स्किन फ्रेंडली है.
इसको पहनने में आपको परफेक्ट फिटिंग मिलती है. कल लेंथ वाली इस जींस को आप कैजुअल वेयर कर सकते हैं. इसका फैब्रिक बहुत ही ड्यूरेबल और कम्फर्टेबल है. इसको आप आप मशीन वॉश कर सकते हैं. इस जींस को आप शर्ट या टी शर्ट के साथ पेयर कर सकते है. Peter England Men Regular Fit Jeans Price: 999 Rs
यह भी पढ़ें: AMOLED Smart Watch For Men में मिलेगा शार्प और इमर्सिव विजुअल, फीचर्स देख यकीन करना होगा मुश्किल
4. London Hills Men Jeans
लंदन हिल्स कंपनी की यह जींस पुरुषों के लिए काफी खास है. इस डेनिम बैगी जींस में आपको 4 पॉकेट मिल जाते है. इस जींस को बनाने में प्रीमियम क्वालिटी के मटेरियल का यूज किया गया है. यह स्ट्रेचेबल जींस पहनने में काफी ज्यादा कंफर्टेबल है.
इसको आप ऑफिस, कैज़ुअल और पार्टियों में आराम से पहन सकते है. स्टाइलिश डिजाइन के साथ बना हुआ यह जींस काफी आरामदायक है, इसको आप गर्मियों में आराम से पहने सकते है. लूज़ फिट होने के कारण यह जिंस पको किसी भी गतिविधि के लिए अधिक आराम देती है. इसको आप आप मशीन वॉश कर सकते हैं. London Hills Men Jean Price: 549 Rs
5. Ben Martin Men’s Denim Cotton Oversized Loose Baggy Fit Jeans
बेन मार्टिन कंपनी का यह जींस पुरुषों के लिए खास है. यह डेनिम कॉटन ओवरसाइज़्ड लूज़ बैगी फ़िट जींस पैंट आपको स्टाइलिस लुक देता है. इस Denim Mens Jeans पैंट को आरामदायक शैली के लिए डिज़ाइन किया गया है. डेनिम मटीरियल से बना यह बैगी जींस हल्के नीले रंग में आ रहा है.
इस जींस को आप आराम से पूरे दिन पहन सकते है. स्टाइल के लिए इसमें आपको दो साइड पॉकेट मिल जाता है. इसको आप कई अन्य कलर ऑप्शन में भी खरीद सकते है. इसको आप आराम से किसी भी ओकेजन पर पहन सकते है. इसको आप आप मशीन वॉश कर सकते हैं. Ben Martin Men’s Denim Cotton Oversized Loose Baggy Fit Jeans Price: 699 Rs
Best Jeans For Men में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.