National-Stock Tips: चार्ट पर धमाकेदार दिख रहे ये चार स्टॉक्स, ब्रेकआउट के बाद अब रॉकेट बनने को तैयार – #INA

Stock Tips: वैश्विक स्तर पर इस समय काफी उथल-पुथल दिख रही है। जियोपॉलिटिकल टेंशन की आंच स्टॉक मार्केट को भी झुलसा रही है। इन सबके बीच चार्ट पर कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं जो निवेश का सुनहरा मौका बना रहे हैं। चार्ट पर इन लॉर्ज कैप स्टॉक्स ने ब्रेक आउट किया है और लंबे समय के कंसालिडेशन को तोड़ा है। अब इसमें तेजी की रुझान दिख रहा है। यहां ऐसे ही चार स्टॉक्स के बारे में Definedge के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट बृजेश भाटिया सुझा रहे हैं। उन्होंने बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की चार्ट पर मजबूत सेहत का खुलासा किया है।
Bajaj Finserv
बजाज ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी बजाज फिनसर्व ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसका बैलेंस शीट काफी मजबूत और मैनेजमेंट भी दमदार है। डेली चार्ट पर इसने छह महीने के रेंज को ब्रेकआउट कर दिया है और अब यह एक साल के रिकॉर्ड हाई₹2,135 की तरफ बढ़ रहा है। ब्रेकआउट के बाद इसने ₹2023 के मजबूत सपोर्ट जोन और ₹2000 के अहम मनोवैज्ञानिक लेवल को फिर से टेस्ट किया और ये दोनों ही लेवल मजबूती से होल्ड हैं। अब आगे की बात करें तो गोल्डेन क्रॉस और बुलिश रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) से संकेत मिल रहा है कि ब्रेकआउट फेक नहीं है। गोल्डेन क्रॉस का मतलब ऐसी स्थिति हैं जिसमें 50-दिनों का मूविंग एवरेज 200-दिनों के मूविंग एवरेज के पार चला जाए। इस शेयर में चार्ट से आगे भी तेजी जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं।
HDFC Bank
प्राइवेट सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक का लोन बुक काफी मजबूत है, एसेट क्वालिटी बेहतरीन है और रिटेल उपस्थिति व्यापक तौर पर है। लंबे समय तक कंसालिडेट जोन में झूलने के बाद एचडीएफसी बैंक ने ब्रेकआउट कर पिछले हफ्ते एक साल का रिकॉर्ड हाई ₹1978 छुआ। गोल्डेन क्रॉस की मौजूदगी और आरएसआई की मजबूती से इसके बुलिश रुझान को और सपोर्ट मिला है। हालांकि इसमें निवेश का अच्छा मौका ₹1,880-₹1,910 के बीच है, जहां ब्रेकआउट रीटेस्ट की संभावना है। इससे निवेशकों को अच्छे भाव पर एचडीएफसी बैंक में एंट्री का मौका मिलेगा।
ICICI Bank
अपनी कॉन्सिस्टेंसी और स्केल के चलते इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के बीच आईसीआईसीआई बैंक काफी मशहूर है। इसने 8 महीने का कंसालिडेशन पैटर्न ब्रेक आउट किया है। सबसे अहम बात ये है कि 50-दिनों का और 200-दिनों का ईएमए, दोनों ही ऊपर की तरफ झुक गया है जो ट्रेंड में तेजी का संकेत दे रहा है। बढ़ते वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट की पुष्टि हो रही है। शॉर्ट से मीडियम टर्म में इससे अच्छा रिटर्न बना सकते हैं।
Kotak Mahindra Bank
कोटक महिंद्रा बैंक देश के सबसे कंजर्वेटिव और प्रभावी तरीके से मैनेज होने वाले बैंकों में शुमार है। यह लॉन्ग टर्म के ऐसे निवेशकों के लिए बेहतरीन स्टॉक है जिनका फोकस पूंजी की सुरक्षा के साथ इसे बढ़ाने पर है। बैंकिंग सेक्टर में इस समय सबसे आकर्षक इसी का चार्ट है। इसने दो साल के कंसालिडेशन जोन को ब्रेकआउट किया है। ₹2200 का लेवल बने रहने और तेजी जारी रहने से इसमें आगे भी अच्छी खरीदारी का संकेत मिल रहा है। ब्रेकआउट के बाद हायर हाई और हायर लो से इसमें तेजी का रुझान दिख रहा है।
नोट: इस लेख का उद्देश्य चार्ट और अहम डेटा के बारे में जानकारी देना है। इसे सलाह न समझें और निवेश के लिए अपने सलाहकार से जरूर संपर्क करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Stocks to Watch: फटाफट अपडेट करें वॉचलिस्ट, इंट्रा-डे में ये शेयर मचाएंगे धमाल
Stock Tips: चार्ट पर धमाकेदार दिख रहे ये चार स्टॉक्स, ब्रेकआउट के बाद अब रॉकेट बनने को तैयार
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,