महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की जीत से गदगद हुआ बॉलिवुड, मिलने पहुंचे ये सितारे #INA
Bollywoood on Maharashtra Elections 2024: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) भले ही विवादों में रही हो, लेकिन इसे खूब सराहा भी जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भी इसकी तारीफ की है और लोकसभा स्पीकर के साथ इसे देखने का फैसला किया है. इस बीच महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से पूरा बॉलीवुड गदगद हो गया है. ऐसे में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की टीम ने देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी.
एकता कपूर ने शेयर की फोटो
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की निर्मात एकता आर कपूर और अमूल मोहन ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. एक तरफ टीम ने महाराष्ट्र चुनावों में बीजपी की जीत के लिए मंत्री को बधाई थी, तो उन्होंने भी फिल्म की सफलता के लिए टीम की सराहना की. सोशल मीडिया पर एकता कपूर ने इस मुलाकात कि तस्वीर शेयर की और लिखा-‘महाराष्ट्र राज्य चुनावों में आश्चर्यजनक परिणामों के लिए देवेंद्र फणडवीस और बीजेपी को हार्दिक बधाई! यह उपलब्धि आपके नेतृत्व में लोगों के भरोसे और विश्वास को दर्शाती है.’
‘द साबरमती रिपोर्ट’ के लिए कहा शुक्रिया
वहीं एकता कपूर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- ‘TheSabarmatiReport के लिए आपके अटूट समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि हम इस यात्रा को जारी रखते हैं. आपके साथ होने के लिए आभारी हूं.’ बता दें, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 2002 में हुई गोधरा ट्रेन-अग्नि घटना पर अधारित है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं. शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है और इसके डायरेक्टर धीरज सरना हैं.
ये भी पढ़ें- PM Modi देखेंगे विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, संसद भवन में होगी स्क्रीनिंग
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.