देश – PKL 2024: प्रो कबड्डी लीग में इन तीन खिलाड़ियों का हो सकता है ये आखिरी सीजन, एक का नाम तो हैरान करने वाला #INA
PKL 2024: प्रो कबड्डी लीग (PKL) हर साल नए और पुराने खिलाड़ियों से भरी रहती है. कुछ खिलाड़ी अपनी शानदार खेल से सुपरस्टार बन जाते हैं, जबकि कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन समय के साथ कमजोर हो जाता है. इस बार भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लिए PKL का 11वां सीजन आखिरी हो सकता है. आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में, जिनका यह सीजन उनके करियर का आखिरी सीजन साबित हो सकता है.
1. विकाश कंडोला
विकाश कंडोला प्रो कबड्डी लीग के सबसे अच्छे रेडर्स में से एक रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 835 पॉइंट्स हासिल किए हैं, लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा. इस सीजन में उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए 7 मैच खेले और सिर्फ 13 पॉइंट्स ही बनाएं. पिछले कुछ सीजन में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इस कारण यह माना जा रहा है कि विकाश कंडोला के लिए यह सीजन आखिरी हो सकता है.
2. सुरजीत सिंह
सुरजीत सिंह प्रो कबड्डी लीग के सबसे बड़े डिफेंडरों में से एक रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में 451 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं, लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए उन्होंने 15 मैचों में केवल 28 पॉइंट्स ही बनाए हैं. उनकी उम्र भी बढ़ रही है और फॉर्म में गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में यह हो सकता है कि उनका यह सीजन आखिरी हो.
3. परदीप नरवाल
परदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं. एक सीजन में 300 रेड पॉइंट्स लेने वाले परदीप इस सीजन में 100 पॉइंट्स तक भी नहीं पहुंच पाए हैं. उनके खेल में पहले जैसी चपलता और गति नहीं रही है. उनकी स्पीड कम हो गई है, जिससे उनके प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं. इसलिए यह कहा जा सकता है कि यह सीजन परदीप नरवाल के लिए आखिरी हो सकता है.
ಎರಡು ಹೆಜ್ಜೆ ಹಿಂದೆ ಇಟ್ಟಿದೆ ಹುಲಿ ಅಂದ್ರೆ.. 🐅
Captain Pardeep Narwal has been a key asset for the Bulls this season. #BengaluruBulls #FullChargeMaadi #GooliKano pic.twitter.com/DTdoUKCDrI
— Bengaluru Bulls (@BengaluruBulls) November 25, 2024
प्रो कबड्डी लीग में हर खिलाड़ी का करियर एक समय के बाद खत्म हो जाता है, और समय के साथ उनके प्रदर्शन में गिरावट आती है. विकाश कंडोला, सुरजीत सिंह और परदीप नरवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. इनकी खराब परफॉर्मेंस के कारण यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनका यह सीजन आखिरी हो सकता है. लेकिन कबड्डी का खेल कभी भी बदल सकता है, इसलिए उम्मीद की जाती है कि ये खिलाड़ी अपनी पुरानी चमक वापस पा सकते हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.