'सात समंदर पार की परी कथा पर संसद में बहस करवा देते हैं, अब चुप क्‍यों'…सुधांशु त्र‍िवेदी का कांग्रेस पर वार #INA

Cash found in Rajya sabha: राज्‍यसभा में सांसद की सीट पर कैश म‍िलने के मामले में आज राज्‍यसभा में जमकर बवाल मचा. इस मामले में सत्‍ता पक्ष और व‍िपक्ष में जमकर तकरार हुई. बीजेपी सांसद सुधांशु त्र‍िवेदी ने इस व‍िषय को लेकर कांग्रेस लीडर मल्लिकार्जुन खरगे पर चुटकी ली. 

सुधांशु त्रिवेदी ने न्‍यूज नेशन के र‍िपोर्टर व‍िकास चंद्र से कहा,’हो सकता है कांग्रेस के नेताओं के पास इतना पैसा है क‍ि उनके पास ह‍िसाब-क‍िताब ही नहीं है और वह पैसे को रखकर कहीं भी भूल जाते हैं. राज्‍यसभा में कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु स‍िंघवी की सीट पर कैश म‍िला था.पहले लगा क‍ि क‍िसी का पैसा छूट गया होगा तो वह क्‍लेम कर लेगा लेक‍िन हैरानी की बात थी क‍ि उसे क‍िसी ने क्‍लेम ही नहीं क‍िया. तब यह मामला राज्‍यसभा के पटल पर सामने आया क‍ि आख‍िर यह पैसा है क‍िसका?’

ये भी पढ़ें:  Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर हिरासत में लिए गए कई किसान, अंबाला में बंद किया गया इंटरनेट

‘सात समंदर पार की परी कथा पर करवा देते हैं बहस’ 

त्र‍िवेदी ने आगे कहा,  ‘अब यह नहीं हो सकता क‍ि सदन के अंदर उत्‍पन्‍न हुए क‍िसी मामले में जांच के उपरांत ही बहस होना चाह‍िए . मगर बाकी सात समंदर पार से और पर‍ियों के संसार से कोई परी कथा आ जाएगी तो उसके ऊपर ब‍िना जांच के बहस होनी चाह‍िए. जो खरगे जी ने कहा है , उसे ईमानदारी से अपने आचरण में लाना चाह‍िए.’ 

ये भी पढ़ें: अभी-अभी किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, RBI ने 2 लाख रुपए देने का कर दिया ऐलान! ब्याज मुक्त होगा पूरा पैसा

ये था मामला 

बता दें क‍ि शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, राज्यसभा में कांग्रेस के बेंच पर नोटों की गड्डी मिली. उसके बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हुआ. राज्यसभा के सभापति ने खुद इसके बारे में जानकारी दी थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये गंभीर मामला है और इसकी जांच हो रही है. सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में कहा,”कल (गुरुवार) सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने हमें बताया कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है. यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है. इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और यह हो भी रही है.”


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News