दरवाजे का कुंडी तोड़ चोर उड़ा ले गए 40 हजार नगद ,लाखों के जेवरात पर भी किया हाथ साफ
दुद्धी सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढ़वा में स्थित शिव मंदिर से कुछ ही दूरी घनी आबादी के बीच, अनिल कुमार चौरसिया पुत्र मंगरू चौरसिया के रियायशी मकान से गुरुवार की रात्रि में चोरों ने दरवाजे का कुंडी तोड़कर 40 हजार नगद एवं लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नया साल 01जनवरी 25 बुधवार की शाम अनिल कुमार चौरसिया अपनी पुत्री का इलाज कराने के लिए सपरिवार रांची झारखंड के लिए गए हुए थे की इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया । मकान स्वामी अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि पुत्री के इलाज कराने के बाद आज शुक्रवार को मैं प्रातः घर लौटा तो देखा कि घर का मजबूत ताला टूटा था ,जिसके बाद घर में प्रवेश कर अलमारी देखा तो अलमारी के अंदर से मेरी पत्नी का जेवरात चोरी हो चुकी थी
,जिसमें मांगटिका, नथिया, चेन मंगलसूत्र झुमका, झालर पाजेब, पायल तथा दो अंगूठी शामिल है ,जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपए है।कहा कि इसी अलमारी में 40 हजार रुपए नगद राशि भी रखे थे जो गायब है ।चोरों ने जेवरात सहित नगद राशि को भी चुरा ले गया। इस घटना से प्रभावित अनिल कुमार चौरसिया ने अपने सेल फोन से तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया तथा कुंडी तोड़ने में चोरों द्वारा प्रयुक्त की गई लोहे के छड़ को पुलिस अपने साथ ले गई है। मकानस्वामी ने इस मामले में थाने में शिकायत प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।