चोरों ने बबुरी पुलिस को दी बड़ी चुनौती, पंचायत भवन से लाखों रुपए का चोर किए पार, घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय बबुरी थाना क्षेत्र चन्दाइत गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का गेट का ताला तोड़कर कंप्यूटर, दो बैटरी इन्वर्टर, कैमरा, अलमारी, वीआईपी कुर्सी सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। ग्राम प्रधान ने थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई।

Table of Contents

बता दे की ठंड बढ़ते ही अज्ञात चोर अपना औजार लेकर सक्रिय हो गए है, जबकि बबुरी पुलिस गश्त में करने में पस्त नजर आ रही है। बीती रात चन्दाइत गांव के पंचायत भवन पर देर रात अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का गेट का ताला तोड़कर कंप्यूटर, एलईडी टीवी ,कैमरा, दो बैटरी इन्वर्टर, कुर्सी,सहित अन्य सामान चोरी कर ली। वही गांव के लोगों ने सुबह टहलते वक्त देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। सूचना पर पहुंचे पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान रामाश्रय सिंह ने जब देखा तो उनके होश उड़ गए, उन्होंने तुरंत लिखित तहरीर लेकर अपने नजदीकी थाने बबुरी पर अज्ञात चोरों के खिलाफ दिया। सूचना पर हल्का दरोगा मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना का जांच पड़ताल किए।

ग्रामीणों ने बताया कि 24 मार्च 2023 को चंदाइत गांव में अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का गेट का ताला तोड़कर कई सामानों पर चोरी कर ली थी। वही चंदाइत गांव के ग्राम प्रधान ने बबुरी थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। गांव में यह दूसरी बार चोरियों से स्थानी लोगों में दहशत का माहौल है। ग्राम प्रधान ने बताया कि डेढ़ से 2 लाख रुपए की चोरों ने सामान ले गए हैं।

जबकि बबुरी पुलिस की निष्क्रियता यह है कि गांव में हुई चोरियों का खुलासा करना तो दूर किसी घटना का सुराग तक नहीं लगा सक रही है। इससे चोरों का मन बढ़ा हुआ है, वही एक के बाद एक हो रही चोरियों से लोगों में भय बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आईजी मोहित गुप्ता चंदौली के एक थाने में निरीक्षण किए थे, इस दौरान सर्दियों के दिन में चोरियां रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए; थे। कहा था कि थाने क्षेत्र में सिपाही होमगार्ड रात्रि में अधिक से अधिक ड्यूटी लगाई जाए ताकि वह क्षेत्र में जाकर गश्त करें।

इस संबंध में बबुरी थाना प्रभारी ने बताया ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन में चोरी की शिकायत की गई है। जिसमें वहां के कई सामान गायब है इस मामले में शिकायत दर्ज करके जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों का पता लगाया जाएगा।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News