देश – India के इस घातक हथियार से America सन्न! रक्षा क्षेत्र में दी ऐसी टक्कर कि पकड़ लिया माथा, वजह जान करेंगे गर्व #INA

India America Weapons: भारत डिफेंस सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उसका एक घातक हथियार ग्वोबल लेवल पर छाया हुआ है. इस हथियार का नाम पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम है. हाल ही में भारत ने आर्मेनिया को पिनाका सिस्टम बेचा है. अब कई देशों ने इस हथियार को खरीदने की होड़ मच गया है. अब फ्रांस ने भारत के इस हथियार को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. रक्षा सेक्टर में पिनाका से मिल टक्कर की वजह से अमेरिका सन्न है. उसकी दिग्गज हथियार निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने माथा पकड़ लिया. ऐसा होने की वजह जानकर आप गर्व करेंगे.

जरूर पढ़ें: Big News: मोदी सरकार की ये कैसी चाल? Azerbaijan ने पकड़ा माथा, India का ये कदम लाएगा भूचाल!

भारत के पिनाका रॉकेट लॉन्चर सिस्टम की ग्लोबल लेवल पर खूब चर्चा हो रही है. इसकी तुलना अमेरिका जीएमएलआरएस (GMLRS) सिस्टम की जा रही है. इस कंपैरिजन में ऐसी बात निकलकर सामने आई कि जिससे दुनिया का ध्यान अनायास ही भारत के पिनाका रॉकेट लॉन्चर सिस्टम की ओर खींचा चला गया. पिनाका और जीएमएलआरएस दोनों की फायरिंग रेंज और क्षमता लगभग समान है, लेकिन पिनाका की कीमत और प्रदर्शन ने इसे बाजार में एक किफायती और मजबूत विकल्प बना दिया. यही वजह है कि दुनिया के कई देश पिनाका को खरीदना चाहते हैं. 

जरूर पढ़ें: Sheikh Hasina पर यूनुस सरकार ने कसा शिकंजा, ‘चुप कराने’ का किया पक्का इंतजाम! अब क्या करेंगी पूर्व PM?

Pinaka Vs GMLRS: किसकी कीमत ज्यादा

अमेरिका की दिग्गज कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने कभी सोचा ना था कि भारत का पिनाका उसके जीएमएलआरएस (GMLRS) सिस्टम को इस कदर टक्कर देगा. अमेरिका के जीएमएलआरएस लॉन्चर की तुलना में भारत का पिनाका सस्ता है, जहां अमेरिका के जीएमएलआरएस लॉन्चर की कीमत करीब 1.5 करोड़ प्रति यूनिट है. वहीं, भारत का पिनाका केवल ₹70 लाख प्रति यूनिट में उपलब्ध है. इसका मतलब ये है कि अमेरिका के एक GMLRS लॉन्चर की कीमत में भारत के दो पिनाका रॉकेट लॉन्चर खरीदे जा सकते हैं. कम कीमत और अपनी खासियतों की वजह से पिनाका सिस्टम ने अमेरिका को भी हैरान कर दिया है.

जरूर पढ़ें: Drishti-10 Starliner: क्या है दृष्टि 10 स्टारलाइनर, जिसकी धमक से हिले China-PAK, सामने नहीं टिकता कोई!

हर भारतीय के लिए गर्व की बात 

भारतीय सेना के पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर ने ना केवल देश की ताकत को बढ़ाया है बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी हथियार निर्माता कंपनियों को भी चौंका दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, पिनाका की पॉपुलैरिटी तेजी से गरीब और विकासशील देशों के बीच तेजी से बढ़ रही है. इसकी कम कीमत और सामान प्रदर्शन उनके लिए पहली पसंद बना रही है. ऐसा होना अमेरिका की कंपनी लॉकहीड मार्टिन के लिए बड़ा झटका साबित हो रहा है, क्योंकि GMLRS उनके ग्लोबल मार्केट का हिस्सा था, जिस पर अब भारत का पिनाका सिस्टम तेजी से कब्जा कर रहा है.

जरूर पढ़ें: China Pakistan के कब्जे में भारत की कितनी जमीन? जानिए सदन में क्या बोले एस जयशंकर, ड्रैगन को दिया ये संदेश



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News