Tach – रिस्ट बैंड जैसी दिखने वाली ये चीज है विराट कोहली का फेवरेट गैजेट, हर दम रखते हैं साथ – News18 Hindi

Last Updated:
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन उनका क्रिकेट सफर जारी रहेगा. कोहली का पसंदीदा हेल्थ गैजेट WHOOP फिटनेस ट्रैकर है, जो कई मशहूर एथलीट्स भी इस्तेमाल करते हैं.
विराट कोहली कौन सा बैंड हाथ में पहनते हैं.
हाइलाइट्स
- विराट कोहली का पसंदीदा गैजेट WHOOP फिटनेस ट्रैकर है.
- WHOOP फिटनेस ट्रैकर एथलीटों की परफॉर्मेंस सुधारने में मदद करता है.
- WHOOP 5.0 और WHOOP MG वियरेबल्स हाल ही में जारी किए गए हैं.
नई दिल्ली. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट मैच से रिटायरमेंट ले ली है. हालांकि अभी क्रिकेट की दुनिया में उनका सफर जारी रहेगा. बात जब विराट कोहली की चल रही है और आप उनके फैन हैं तो आपने विराट कोहली की कलाई पर हमेशा बंधी रहने वाली एक रिस्ट बैंड पर जरूर गौर किया होगा. ये WHOOP फिटनेस ट्रैकर है, जो विराट कोहली का फेवरिट हेल्थ गैजेट है.
विराट कोहली ही नहीं इस डिवाइस को आपने कई मशहूर एथलीट्स जैसे कि रोरी मैक्लॉरी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लेब्रोन जेम्स की कलाई पर भी देखा होगा. WHOOP ने हाल ही में दो नए WHOOP 5.0 और WHOOP MG वियरेबल्स भी जारी किए हैं. ये डिवाइस हेल्थ से जुड़ी डिटेल्ड जानकारी देते हैं, जैसे ब्लड प्रेशर लेवल, ईसीजी हार्ट स्क्रीनर और हार्मोनल डेटा. आइये आपको WHOOP फिटनेस ट्रैकर के बारे में बताते हैं और ये भी जानिये कि आप इसे किस कीमत में खरीद सकते हैं.
क्या है WHOOP फिटनेस ट्रैकर?
WHOOP एक पहनने वाला फिटनेस ट्रैकर है जो एथलीटों को उनकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करता है. ये उनके स्ट्रेन, रिकवरी और नींद की निगरानी करता है. इसे सभी एथलीट्स पसंद करते हैं. चाहे वे ओलंपियन हों या वीकेंड वॉरियर्स. क्योंकि यह पर्सनल डेटा देता है जिसका यूज करके कोई भी एथलीट अपने परफॉर्मेंस को सुधार कर सकता है. ये चोट चपेट के बारे में भी जानकारी देता है. यानी ये ओवरऑल हेल्थ की निगरानी करने वाला हेल्थ डिवाइस है.
WHOOP कैसे काम करता है?
WHOOP कई तरह के सेंसर का उपयोग करके शरीर के बारे में डेटा इकट्ठा करता है, जिसमें हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV), नींद के पैटर्न और ब्रीथ रेट शामिल हैं. इस डेटा के आधार पर ये गैजेट, यूजर्स को हर दिन स्ट्रेन स्कोर भेजता है. यहां तक कि ये भी बताता है कि रिकवरी स्कोर क्या है. स्ट्रेन स्कोर ये मापता है कि शरीर ने कितनी शारीरिक और मानसिक तनाव सहा है, जबकि रिकवरी स्कोर यह बताता है कि शरीर ने उस तनाव से कितनी अच्छी तरह से उबर पाया है. रोजाना के स्कोर के अलावा, WHOOP यूजर्स को कई और डेटा भी देता है, जैसे कि समय के साथ रुझान, नींद और हार्ट रेट जोन.
कितनी है इसकी कीमत
आपको बता दें कि कंपनी ने अभी दो नए मॉडल्स WHOOP 5.0 और WHOOP MG वियरेबल्स लॉन्च किए हैं. इससे पहले WHOOP 4.0 को कंपनी ने लॉन्च किया था, जिस विराट कोहली पहनते हैं. WHOOP 4.0 की कीमत भारत में 30000 से 35000 के बीच है. अलग-अलग ई-कॉमर्स साइटों पर ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिसमें आप इस गैजेट को सस्ते में खरीद सकते हैं.
Source link