यूपी- मेरठ से जुड़ रहे कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के तार, किडनैपर्स ने ऐसे बनाया था प्लान – INA

कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग के मामले के तार अब मेरठ से जुड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनका अपहरण करने वाले लोगों ने उन्हें मेरठ में छोड़ा था और वहां से एक ज्वैलरी शॉप से कुछ आभूषण खरीदे थे. उन्होंने इसकी पेमेंट सुनील पाल के अकाउंट से ऑनलाइन कराई थी, जिसके बाद अब पुलिस इसी तरह केस को सुलझाने में जुट गई है. पुलिस ज्वेलरी शॉप के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.

इस मामले में मेरठ के दो सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी है कि उनके बैंक खातों को मुंबई पुलिस ने फ्रीज कर दिया है. जांच में पता चला कि किडनैपर्स ने फिरौती के पैसों से इन ज्वेलर्स से 6 लाख से ज्यादा के जेवरात खरीदे थे. आरोप है कि कुछ बदमाशों ने दिल्ली से कॉमेडियन सुनील पाल को किडनैप कर लिया और उन्हें आंखों पर पट्टी बांधकर अनजान जगह पर ले गए.

दिल्ली से किया था किडनैप

बंधक बनाए गए सुनील पाल से किडनैपर्स ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन 10 लाख रुपए में बात मानी और फिर 7.5 लाख रुपए देने के बाद सुनील पाल को छोड़ दिया गया था. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर सुनील पाल को छोड़ा गया था वो जगह मेरठ हो सकती है. सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी की उस वीडियो में सुनील पाल ने बताया कि उनको दिल्ली से किडनैप किया गया और फिर फिरौती लेकर छोड़ दिया.

दो ज्वेलरी शॉप से खरीदे जेवर

सुनील पाल ने छोड़ने वाली जगह को मेरठ बताया, जिसके बाद अब मुंबई पुलिस की रडार में मेरठ के दो लोग आए हैं. दअरसल 3 दिसंबर को आरोपियों ने मेरठ के दो ज्वेलर्स की दुकानों से जेवरात खरीदे. इस खरीदारी की पेमेंट ऑनलाइन सुनील पाल के खाते से करवाई गई. ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों ज्वेलर्स ने मेरठ के थाना लालकुर्ती में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद मेरठ पुलिस ने पता किया तो ये जानकारी मिली कि किसी फ्रॉड के पैसों से इन ज्वेलरी शॉप वालों के पास पैसे आए हैं.

बैंक अकाउंट कर दिया फ्रीज

मेरठ बुलियन एसोसिएशन के पदाधिकारी भी पुलिस के पास पहुंचे. उन्होंने बताया कि हमारे ज्वेलरी शॉप के ओनर के पास कस्टमर आया था. उसने समान खरीदा और ऑनलाइन पेमेंट की. इस मामले में जो पेमेंट आई थी. उसको मुंबई के सांताक्रूज थाने की पुलिस ने फ्रीज कर दिया. पदाधिकारी विजय आनंद ने बताया है कि जानकारी मिली है कि यह जो पैसा फ्रीज किया गया है. वह पैसा फिरौती का पैसा है और सुनील पाल की किडनैपिंग से जुड़ा मामला है.

सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे

मेरठ पुलिस का कहना है कि अभी तक ज्वेलरी शॉप वालों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली थी. ज्वेलर्स की तहरीर के आधार पर जांच जारी है. पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक FIR ट्रांसफर नहीं की गई है. अगर ऐसा होता है, तो विधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी. इस मामले में ज्वेलर्स की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांच में शामिल की जा रही है. पुलिस अपहरण और फिरौती के पूरे घटनाक्रम के तार जोड़ने में जुटी हुई है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science