वरिष्ठ नागरिकों के मुफ्त इलाज की ये योजना हुई शुरू, अस्पताल को नहीं देना पड़ेगा 5 लाख तक का बिल #INA

Ayushman scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान योजना का आज देशभर में करोड़ों गरीब लोग लाभ उठा रहे हैं. जिसके तहत परिवार के लोगों का पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त किया जाता है. इसी योजना की पहल पर अब 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी पीएम मोदी ने मुफ्त इलाज का ऐलान किया था. जिसका क्रियान्वयन अब शुरू हो गया है. इस योजना के तहत भी 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में शुरू हुई योजना

दरअसल, सोमवार से छत्तीसगढ़ के बस्तर में इस योजना के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड को अपग्रेड करने के लिए दो दिवसीय शिविर शुरू किया. जिसमें पहले दिन 29 आयुष्मान कार्ड अपग्रेड किया गया. जिससे उन सभी कार्ड धारक वरिष्ठ नागरिकों को भी अब पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिल सकेगा. यह शिविर मंगलवार यानी 3 दिसम्बर तक चलेगा. वरिष्ठ नागरिक मंगलवार शाम चार बजे तक अपने कार्ड को अपग्रेड करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अब इस राज्य में तबाही मचा सकता है चक्रवाती तूफान फेंगल! IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

वरिष्ठ नागरिकों का बन रहा ‘आयुष्मान वय वंदन’ कार्ड

बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल और उससे उम्र के नागरिकों के लिये आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाया जा रहा है. केन्द्र सरकार की जन स्वास्थ्य से जुड़ी इस योजना का लाभ अधिक से अधिक वरिष्ठ लोगों को मिल सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने इस शिविर को शुरू किया है. जिसमें शहर के वरिष्ठ नागरिक अपना कार्ड अपग्रेड कराने पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों का प्रदर्शन जारी, फिलहाल टाला दिल्ली कूच का इरादा

अब तक बनाए जा चुके हैं 14 लाख कार्ड

बता दें कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजे) के अंतर्गत 25 नवंबर 2024 तक 70 साल से ऊपर आयु के लोगों के 14 लाख आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाए जा चुके थे. इन कार्ड को बनाने का काम तेजी से चल रहा है. पहले इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को ही मिलता था, लेकिन अब हर वर्ग के 70 वर्ष के बुजुर्गों को इस योजना से लाभ मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे जितेंद्र और विक्रांत मैसी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News