अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब कभी गेंदबाजी नहीं कर पाएगा 712 विकेट ले चुका ये स्पिनर #INA
Shakib Al Hasan banned from bowling in international cricket: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से रोक दिया गया है. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के आखिरी दौर में चल रहे शाकिब के लिए ये बड़ा झटका है. इस बैन के बाद उनका करियर अचानक खत्म हो सकता है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी
शाकिब अल हसन हाल ही में इंग्लैंड में सरे की तरफ से खेल रहे थे. जहां उनके गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया. मामले की जानकारी के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके एक्शन की जांच की और उसके बाद पहले इंग्लैंड में और फिर आईसीसी के नियमों के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी पर रोक लगा दी. ईसीबी ने इस फैसले से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अवगत कराया और उसके बाद बीसीबी ने शाकिब पर लगे बैन को सार्वजनिक किया. बैन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ साथ बांग्लादेश से बाहर के किसी घरेलू टूर्नामेंट में भी शाकिब गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.