देश – बॉलीवुड सेलेब्स की तरह रॉयल दिखने के लिए पहनें अनारकली सूट, यहां देखिए टॉप 5 डिजाइन #INA
Latest Anarkali Suit Design: शादियों का सीजन शुरू हो गया है. दूल्हा-दुल्हन से लेकर शादी में शामिल होने वाले सभी लोग शॉपिंग में जुटे हैं. महिलाएं हमेशा सबसे सुंदर और अलग दिखने के लिए अपनी ड्रेस का चुनाव बहुत सोच-समझ कर करती हैं. अगर खुद की शादी हो तो फिर एक-एक ड्रेस का चुनाव होने वाली दुल्हन बड़े हिसाब से करती है. लेकिन कई बार फैशन ट्रेंड के बारे में जानकारी न होने की वजह से लोग बाजार से कुछ भी कपड़े ले आते हैं. अगर आपकी शादी होने वाली है या फिर आप किसी शादी को अटेंड करने जा रही हैं तो आप अनारकली सूट को वियर कर सकती हैं. आइए देखते हैं कुछ ऐसे ही Latest Anarkali Suit Design उनकी कीमत के साथ.
फुल एम्ब्राइडरी वर्क वाला अनारकली सूट डिजाइन
अगर आप शादी में पहनने के लिए अनारकली सूट लेने की सोच रही हैं तो फुल एम्ब्राइडरी वर्क वाला अनारकली सूट ले सकती हैं. इसके कई सारे अलग-अलग डिजाइन के ऑप्शन आपको मिल जाएंगे. ये सूट हैवी लगता है. आप इसे जब वेडिंग में स्टाइल करेंगी, तो इससे लुक और भी ज्यादा सुंदर नजर आएगा. इसके साथ आप लॉन्ग इयररिंग्स और चेन सेट को पहन सकती है. बाजार में इस तरह के सूट आपको करीबन 5 हजार रुपये में मिल जाएंगे. ऑनलाइन ये सेम सूट आपको 10499 रुपये का मिलेगा.
ड्रेस स्टाइल अनारकली सूट
अगर आपको गाउन पहनना पसंद है तो आपके लिए ड्रेस स्टाइल अनारकली सूट बेस्ट रहेंगे. साथ ही, जब आप इसे वियर करेंगी, तो इससे लुक सुंदर लगेगा. इसमें आपको थ्रेड वर्क एम्ब्राइडरी वर्क मिलेगा. साथ में स्टोन का डिजाइन मिलेगा, ताकि आपका पूरा लुक सुंदर लगे. मार्केट में इस तरह के सूट आपको रेडीमेड डिजाइन में करीब 3,000 से 4,000 रुपये में मिल जाएगा. ऑनलाइन ये सेम सूट आपको 3153 रुपये का मिलेगा.
फ्लेयर वाली अनारकली सूट
अट्रैक्टिव दिखने के लिए आप फ्लेयर वाले अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं. इसमें आपका लुक सुंदर नजर आता है. इसमें पूरे सूट पर हैवी वर्क वाला डिजाइन मिलता है. इसके साथ जो दुपट्टा होता है वो भी बॉर्डर वर्क के साथ स्टोन होता है. आप भी इस तरह के अनारकली सूट को स्टाइल कर सकती हैं.ऑनलाइन ये सेम सूट आपको 3689 रुपये का मिलेगा.
सिंपल प्रिंट अनारकली सूट
वेडिंग सीजन में पहनने के लिए आप इस तरह के अनारकली सूट को चुन सकती हैं. अपने मनपंसद ज्वैलरी के साथ इसे स्टाइल करें. अनारकली सूट स्टाइल दिखने में अच्छा लगता है. इस तरह के सूट से आपका लुक अच्छा नजर आएगा. बाजार से लेकर ऑनलाइन आपको इस तरह के ट्रेंडी डिजाइन वाले सूट आसानी से मिल जाएंगे. ऑनलाइन ये सूट आपको 1647 रुपये का मिलेगा.
चोली स्टाइल अनारकली सूट
चोली स्टाइल अनारकली सूट पहनने के बाद काफी सुंदर लगते हैं. मार्केट मे इस तरह के ड्रेस स्टाइल अनारकली सबसे अलग नजर आएंगे.इसे आप शादी के किसी भी फंग्शन में पहन सकती हैं. ये आपको सबसे अलग हटके लुक देंगे. ऑनलाइन ये सूट आपको 2242 रुपये का मिलेगा.
यह भी पढ़ें: विंटर में स्टाइलिश दिखने के लिए किस ड्रेस के साथ कौन-से बूट्स पहनें? यहां से लें आइडियाज
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.