Tom Latham: 'अब चीजें बदलेंगी क्योंकि…', हारने के बाद कप्तान टॉम लाथम का फूटा गुस्सा #INA
ENG vs NZ Tom Latham: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट को 323 रनों से हारने के साथ ही कीवी टीम टेस्ट सीरीज हार गई है. वाकई घरेलू सरजमीं पर कीवी टीम को ये हार काफी चुभने वाली है. इसके बाद कैप्टन टॉम लाथम ने भी प्रतिक्रिया देते हुए निराशा जताई और कहा है कि वह मजबूती से वापसी करते हुए हेमिल्टन में अच्छा करने की कोशिश करेंगे.
इंग्लैंड के हाथों 323 रन से हारी न्यूजीलैंड
वेलिंगटन में खेले गए इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लिश टीम ने हैरी ब्रूक की शतक की बदौलत 280 रन बोर्ड पर लगाए. लेकिन कीवी टीम 125 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.
वहीं, फिर दूसरी पारी में इंग्लैंड ने मजबूत प्रदर्शन किया. जो रूट ने शतक लगाया, तो वहीं बेन डकेट और जेकब बेथल ने क्रमश: 92, 96 रन की पारी खेली. फिर न्यूजीलैंड की टीम 259 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. नतीजन, इंग्लैंड की टीम 323 रन से जीत गई. वहीं, 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
टॉम लाथम ने क्या कहा?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. करारी हार के बाद कप्तान टॉम लाथम ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में विपक्षी बल्लेबाज हैरी ब्रूक की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘इस तरह से हारना निराशाजनक है. हैरी ब्रूक ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. हम सिर्फ 120 रन बनाकर बैकफुट पर आ गए, यह काफी बुरा लग रहा है. ब्रूक एक ऐसा खिलाड़ी था जिसने खेल को हमसे दूर कर दिया, उसने कुछ अविश्वसनीय शॉट खेले और हमें दबाव में डाल दिया. खिलाड़ियों (गेंदबाजों) ने वाकई बहुत कोशिश की. कल उन्होंने शीर्ष पर एक बड़ी साझेदारी (डकेट और बेथेल के बीच) की.’
कप्तान ने बताया कहां हुई चूक
टॉम लाथम की कप्तानी में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा. कैप्टन ने अपनी टीम की चूक के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हमें अच्छी साझेदारी करने की उम्मीद थी, लेकिन शुरुआती विकेटों ने आज एक बार फिर हमें बैकफुट पर धकेल दिया. वे (इंग्लैंड) हम पर दबाव बनाने में सफल रहे, हम उस दबाव को झेल नहीं पाए, इसलिए इसका श्रेय उन्हें जाता है. यह (तीसरा टेस्ट) साउथी के आखिरी टेस्ट के लिए एक शानदार अवसर होने जा रहा है. हम हैमिल्टन में चीजों को बदलने की उम्मीद कर रहे हैं.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने चलाया है ऐसा दिमाग, अब उसे चैंपियन बनने से नहीं रोक सकता कोई
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस से नीलामी में हुई एक ऐसी गलती, जिसका हर एक मैच में होगा पछतावा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.