Crime – ‘संजय रॉय जैसा बेटा हर घर में हो, मैं उसके लिए…’, कोलकाता लेडी डॉक्टर के कातिल की मां ने क्यों कही ये बात? | Kolkata Every home should have son like Sanjay Roy why did malti devi mother of Kolkata lady doctors killer say this stwtg- #INA

आरोपी संजय रॉय की मां मालती का बयान.

संजय जैसा बेटा हर घर में होना चाहिए… ये शब्द हैं उस मां के जिसके बेटे ने एक लेडी डॉक्टर के साथ रेप किया, उसे टॉर्चर दिया और बेरहमी से मार डाला. ये जानते हुए भी कि उसका बेटा हैवान है, एक मां ने इतनी बड़ी बात कैसे कह दी? इसका जवाब भी उस मां ने खुद ही दिया. हम बात कर रहे हैं कोलकाता के बहुचर्चित जूनियर लेडी डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस (Lady Doctor Rape Murder) की. पुलिस ने रेपिस्ट और कातिल संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. लेकिन उसकी मां का अभी भी यही कहना है कि उसके बेटे जैसा बेटा हर घर में होना चाहिए.

आरोपी संजय रॉय (Sanjay Roy) की मां मालती देवी से एक मीडियो चैनल ने जब इंटरव्यू लिया, तो उन्होंने कई बातें अपने बेटे के बारे में कहीं. मालती से जब पूछा गया कि आपका बेटा संजय आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में आरोपी है. तो उन्होंने कहा- इसके पीछे संजय अकेला नहीं है. कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं. या तो उसे फंसाया जा रहा है. क्योंकि वो नहीं मानतीं कि उनका बेटा ऐसा कुछ भी कर सकता है.

मालती ने कहा- बेटे संजय ने पत्नी की मौत के बाद से शराब पीना शुरू कर दिया था. संजय की मां ने कहा कि मेरे बेटे ने अपनी पत्नी के इलाज में बहुत पैसा खर्च किया, क्योंकि उसे कैंसर हो गया था. वो घर के लिए बहुत ही अच्छा बेटा है. वो पुलिस में नौकरी करता है. मालती ने आगे कहा- संजय ने एक बेटे के रूप में हमेशा ही अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई है. वो घर का सारा खर्च देता है. कभी किसी बात की तकलीफ नहीं होने देता. ऐसा बेटा हर घर में होना चाहिए.

ये भी पढ़ें

‘एक ही शादी हुई संजय की’

संजय की चार शादियों और सास ने जो आरोप लगाए उस पर मालती देवी ने कहा- मेरे बेटे की सिर्फ एक शादी हुई है. बाकी का मुझे पता नहीं. संजय की सास ने जो घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं, उस पर मैं ये ही कहना चाहूंगी कि उसकी बेटी का मेरे बेटे के साथ अफेयर चला और उसके बाद शादी हुई. लड़की पर कोई जुल्म नहीं हुआ. हां, संजय ने एक बार एक लड़की को पीटा था, जिसके बाद कालीघाट थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. तब से उसने किसी भी महिला पर कोई अत्याचार नहीं किया.

‘मैं भी एक मां हूं, बेटे को बचाऊंगी’

मालती ने कहा- उस लेडी डॉक्टर की मां पर क्या बीत रही है, मैं समझ सकती हूं. लेकिन मैं भी एक मां हूं. अपने बेटे को बचाने की पूरी कोशिश करूंगी. नहीं तो समाज को मैं क्या मुंह दिखाऊंगी कि एक मां होकर मैंने अपने बेटे के लिए कुछ भी नहीं किया? संजय ऐसा नहीं कर सकता. उसने तो शराब पीनी भी छोड़ दी थी. बस चाय पीने का शौकीन था. लेकिन जब उसकी पत्नी की कैंसर से मौत हुई तो वो टूट गया. कहने लगा कि मैं भी चाहता हूं मेरी फैमिली हो. मेरे बच्चे हों. लेकिन मेरी जिंदगी में शायद ये सब सुख नहीं है. बस इसी गम में संजय ने शराब पीना शुरू किया.

Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link

Back to top button