Crime- Rohtak: सिटी पार्क के मंदिर के बाहर गोशाला के दानपात्रों को लेकर हंगामा, वकील ने निकाली रिवाल्वर -#INA

रोहतक में नए बस स्टैंड के सामने सिटी पार्क के मंदिर के सामने गोशाला के दानपात्रों को लेकर सोमवार सुबह हंगामा हो गया। आरोप है कि एक वकील ने मंदिर के अंदर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल ली। भीड़ में से एक युवक ने समय रहते रिवाल्वर छीन ली और पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर जांच कर रही है। अभी किसी तरह का केस दर्ज नहीं किया गया है। 

पार्क में घूमने आए एक युवक ने बताया कि नए बस स्टैंड के सामने पहले जेल होती थी, लेकिन अब वहां पार्क बना हुआ है। पार्क के अंदर ही माता का मंदिर है, जो जेल के समय बना था। राजीव गांधी स्टेडियम के सामने चल रही गोशाला की सहायता के लिए मंदिर के बाहर दानपात्र लगाए गए थे। उन दानपात्रों को लेकर एक महिला सोमवार सुबह पार्क में पहुंची। दानपात्रों के ताले गायब मिले। इस बात को लेकर मंदिर की देखरेख करने वालों से कहासुनी हो गई। 

आरोप है कि इसी बीच एक वकील आया और बोला यहां दानपात्र नहीं लगेंगे। मामला बढ़ने पर पार्क में घूमने आए लोगों ने इसका विरोध किया। वायरल वीडियो में वकील कह रहा है कि एक व्यक्ति ने सिर में ईंट मारने की धमकी दी। इस पर वकील ने जेब से अपना लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल लिया। इससे मौके पर विवाद बढ़ गया। किसी तरह एक युवक ने वकील से लाइसेंसी रिवाल्वर ले लिया। दावा है कि उसमें पांच कारतूस थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्ष सिविल लाइन थाने में पहुंच गए। थाना प्रभारी जगबीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं। लिखित शिकायत मिलने पर . की कार्रवाई की जाएगी।

 

Credit By Amar Ujala

Back to top button