Crime- Punjab: कनाडा की फ्लाइट पकड़ने से पहले नशा तस्कर काबू, पंजाब पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर धर दबोचा -#INA

नशा तस्करी का धंधा करने वाले एक तस्कर को लुधियाना देहात की पुलिस ने उस समय दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोच लिया जब वह कनाडा जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने पहुंचा था। इससे पहले कि आरोपी जहाज में बैठता, पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी की पहचान चमकौर सिंह निवासी गांव रछीन के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर . की पूछताछ कर रही है। 

थाना सदर के अधीन पड़ती चौकी लोहटबद्दी के इंचार्ज गुरसेवक सिंह ने बताया कि पुलिस ने करीब चार महीने पहले नशा तस्करी के आरोप में तीन तस्करों को पकड़ा था। पुलिस ने आरोपियों से हेरोइन बरामद कर थाना सदर में मामला दर्ज कर . की पूछताछ की तो आरोपियों ने चमकौर सिंह का नाम बताया और कहा कि वह उससे हेरोइन लेकर आते हैं। इसके बाद पुलिस ने चमकौर सिंह का नाम भी मामले में डाल दिया था। 

इस बारे में पता चलते ही आरोपी फरार हो गया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। इसी दौरान आरोपी कनाडा जाने की तैयारी में जुट गया। आरोपी ने इसके लिए पुलिस विभाग से पीसीसी तक हासिल कर ली थी। हालांकि आरोपी कनाडा फरार हो जाता, इससे पहले पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने आरोपी को एयरपोर्ट पर जाकर पकड़ लिया। पुलिस ने इससे पहले गुरप्रीत सिंह गोपी, अमरिंदर सिंह और हरमिंदर सिह निवासी गांव रछीन को हेरोइन के साथ पकड़ा था।

Credit By Amar Ujala

Back to top button