Crime- Punjab: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने धर्मशाला में शव रख उठाई मांग तो केस दर्ज -#INA
पंजाब के हलवारा में दोस्त के साथ घर से बाइक पर गए रायकोट के जौहलां रोड वासी अमृतपाल सिंह उर्फ मोनू (22) का शव सहबाजपुरा रोड पर ड्रेन किनारे से मिलने के बाद रायकोट सिटी पुलिस ने देर शाम हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
परिजनों ने शव को धर्मशाला में रख कहा था कि जब तक अमृतपाल को साथ ले जाने वाले दोस्त पर मामला दर्ज नहीं होता अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। माहौल तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने अमृतपाल सिंह के पिता सरबजीत सिंह के बयान पर जगदीप सिंह उर्फ जग्गी वासी मंडी कलां बठिंडा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जग्गी इन दिनों अपने ननिहाल रायकोट के गांव कालसां में रह रहा था। सरबजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 अक्तूबर को जगदीप उनके बेटे अमृतपाल को बाइक पर ले गया था, जिसके बाद वो वापस नहीं आया।
उन्होंने तलाश शुरू की तो अगले दिन 17 अक्तूबर को उनके बेटे अमृतपाल का शव सहबाजपुरा रोड पर ड्रेन किनारे मिला। शव पर कई जगह चोट के निशान थे। गोरतलब है कि पिछले दिनों अमृतपाल के मोहल्ले में रहने वाले 22 वर्षीय युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई थी, जिसे लेकर पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े होने लगे थे। अब अमृतपाल की संदिग्ध मौत को भी नशे की ओवरडोज मामले से ही जोड़ कर देखा जा रहा है और रायकोट पुलिस गहराई से जांच कर रही है।