Crime- Rohtak: करवाचाैथ से पहले लापता हुआ हैचरी कारोबारी, पत्नी ने साझीदारों पर जताया शक, आठ पर केस दर्ज -#INA
रोहतक के मॉडल टाउन से एक हैचरी कारोबारी करवाचौथ से एक दिन पहले संदिग्ध हालता में लापता हो गए हैं। उनकी पत्नी रेनू दहिया सरकारी विभाग में अधिकारी हैं, जिसने पति के अपहरण की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने कारोबार में साझीदार आठ लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला अपहरण के बजाय लेनदेन के विवाद का लग रहा है।
पुलिस को दी शिकायत में माडल टाउन निवासी रेनू दहिया ने बताया कि वह रोहतक में डीवाईडीए के तौर पर कार्यरत है। उसके पति ऋषि कुमार ने करनाल के गांव मुबारकाबाद में हैचरी लगा रखी है। उसमें चार लोग साझीदार हैं। उसके पति का कुछ समय से साझीदारों व संचालकों के साथ कारोबार को लेकर विवाद चल रहा था। उसके पति ने जनवरी 2024 में डीसी रोहतक व एसएचओ मधुबन, करनाल को शिकायत भी दी थी। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी उसके पति को बार-बार धमकियां दे रहे थे। साथ ही हैचरी पर कब्जा कर रखा है। इस संबंध में कई बार उसके पति की आरोपियों के साथ बैठक भी हो चुकी है। इसके बाद से उसके पति काफी समय से परेशान चल रहे हैं।
शनिवार को जब वह ड्यूटी से शाम पांच बजे वापस लौटी तो उसके पति घर नहीं मिले। उनका मोबाइल फोन घर पर ही है। न ही कोई वाहन लेकर गए हैं। उसने अच्छी तरह तलाश कर लिया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग रहा है। उसे शक है कि आरोपियों ने उसके पति को कहीं छुपा कर रखा हुआ है या कोई अनहोनी की है। माडल टाउन चौकी प्रभारी का कहना है कि अपहरण का मामला दर्ज कर जांच कर रहे हैं। मामला अपहरण का नहीं, बल्कि लेनदेन के विवाद का सामने आ रहा है। पहले लापता कारोबारी को ढूंढ रहे हैं।