Crime- ‘2 घंटे 4 मिनट के अंदर लगा देंगे ठिकाने…’, करणी के बाद अब इस सेना ने लॉरेंस को दी धमकी, पाकिस्तान से की तुलना

‘2 घंटे 4 मिनट के अंदर लगा देंगे ठिकाने…’, करणी के बाद अब इस सेना ने लॉरेंस को दी धमकी, पाकिस्तान से की तुलना

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस और सलमान खान को धमकी के बाद सुर्खियों में छाए लॉरेंस बिश्नोई को अब भीम सेना ने चेतावनी दी है. एक दिन पहले करणी सेना ने कहा था कि जो भी पुलिसकर्मी लॉरेंस का एनकाउंटर करेगा, उसे वो 1 करोड़ का इनाम देंगे. अब एक दिन बाद भीम आर्मी ने बयान जारी किया है. कहा- अगर भारत के गृहमंत्री अमित शाह इजाजत दें तो हम मात्र 2 घंटे 4 मिनट के अंदर लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे. वह एक खतरनाक देशद्रोही अपराधी है.

यह बयान भीम आर्मी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने दिया है. दरअसल, इसी साल अप्रैल महीने में में लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से सतपाल तंवर को धमकी भरी चिट्ठी भेजी थी. इस मामले में गुरुग्राम के सेक्टर 37 थाने में केस दर्ज है, जिसकी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.

सतपाल तंवर ने कहा, ‘लॉरेंस बिश्नोई भारत और देश के नौजवानों के लिए पाकिस्तान से भी बड़ा खतरा है. वह देश के लिए एक गंभीर खतरा है. अगर आज इस अपराधी को ठिकाने नहीं लगाया गया तो वह भारत के आने वाले भविष्य के लिए बड़ा खतरा बन जाएगा.’

भीम आर्मी के चीफ ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देते हुए कहा कि सलमान खान जैसे बड़े सेलिब्रिटी और छोटे बड़े व्यापारियों से फिरौती मांगकर अपना पेट पालने वाला अपराधी लॉरेंस जेल के नहीं सजा के लायक है, जिसको ठिकाने लगा देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा- भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में 26 लाख से ज्यादा भीम सैनिक कार्यकर्ताओं सहित यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, अफ्रीका, अमेरिका में भीम सेना पूरी तरह मजबूत है.

लॉरेंस के एनकाउंटर के लिए इनाम

इधर भीम सेना प्रमुख के इस बयान के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. एक दिन पहले करणी सेना ने भी लॉरेंस का एनकाउंटर करने वाले के लिए इनाम रखा है. क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा है कि जो भी पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उसे 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का पुरस्कार करणी सेना की तरफ से दिया जाएगा. इसके अलावा, करणी सेना उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी अपने हाथ में लेगी.

सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड

पिछले साल यानि 5 दिसंबर को करणी सेना के तत्कालीन अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई थी. तब लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने घर में घुसकर गोगामेड़ी को गोलियों से भून दिया था. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गोगामेड़ी उनके काम में दखल दे रहा था. दो-तीन बार उसे ऐसा न करने की चेतावनी दी गई थी, इसके बाद भी वह नहीं मान रहा था. इसलिए उसकी हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद से ही करणी सेना लॉरेंस बिश्नोई गैंग से दुश्मनी रखता है.


Source link

Back to top button