Crime- जींद SP पर यौन शोषण का आरोप, महिला पुलिसकर्मियों ने CM और DGP को भेजा लेटर

जींद SP पर यौन शोषण का आरोप, महिला पुलिसकर्मियों ने CM और DGP को भेजा लेटर

हरियाणा पुलिस में बवंडर मचा है. यह बवंडर जींद में तैनात महिला पुलिसकर्मियों के ईमेल से मचा है. इसमें महिला पुलिसकर्मियों ने जिले के कप्तान पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. कहा है कि महिला थाना प्रभारी एसपी की पसंद के मुताबिक महिला पुलिसकर्मियों को उनकी सेवा में भेजती हैं. यही नहीं, एसपी और महिला थाना प्रभारी पर जिले में सेक्स रैकेट चलाने का भी आरोप है. जिले की दर्जन भर महिला पुलिसकर्मियों ने यह चिट्ठी मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी और प्रदेश के डीजीपी को भेजा है.

महिला पुलिस कर्मियों ने सीएम नायाब सिंह सैनी को भेजे पत्र में कहा कि महिला थाना प्रभारी भी इस रैकेट में शामिल हैं और उनके ही सहयोग से एसपी जींद अपना सेक्स रैकेट चलाते हैं. महिला पुलिसकर्मियों ने हनी ट्रैप रैकेट चलाने का भी आरोप लगाया है. एक महिला पुलिसकर्मी ने तो इस पत्र में आपबीती भी बताई है. इसमें लिखा है कि कैसे उसे झांसे में लेकर महिला थाना प्रभारी मुकेश रानी ने एसपी सुमित कुमार के पास भेजा था. इस पुलिसकर्मी ने इस रैकेट में डीएसपी गीतिका जाखड़ के भी शामिल होने की बात कही है.

विरोध करने पर एसीआर खराब करने की धमकी

पीड़ित महिला पुलिस कर्मियों ने सीएम को भेजे अपने पत्र कहा है कि कई बार एसपी की इस कारस्तानी का विरोध भी किया गया, लेकिन ऐसा करने पर उनका एसीआर खराब कर दिया जाता है. इस पत्र में एक महिला पुलिसकर्मी ने तो एसपी सुमित कुमार और एसएचओ मुकेश रानी के बीच अवैध संबंध होने का भी दावा किया है. कहा कि एसपी सुमित कुमार को जो भी महिला पुलिसकर्मी पसंद आ जाती है, उसे उनके सामने पेश करने की जिम्मेदारी एसएचओ मुकेश रानी का होती है.

विधायक ने एक पुलिसकर्मी को बचाया

इस महिला पुलिसकर्मी ने अपने पत्र में कहा है कि एक महिला पुलिसकर्मी जब एसपी की चंगुल में फंसी थी तो जींद विधायक कृष्ण मिड्ढा के हस्तक्षेप किया था. इसके बाद इस महिला पुलिसकर्मी को मुक्त कराया गया था. बता दें कि जींद एसपी एचपीएस अफसर हैं और गुरुग्राम में एसीपी के बाद डीसीपी तक रह चुके हैं. इसके अलावा भी वह कई जिलों में एसपी रहे हैं.


Source link

Back to top button