खबर फिली – Devara Advance Booking: देवरा की दहाड़, 20 करोड़ रुपये से ज्यादा के टिकट एडवांस में बिके, खतरे में कई रिकॉर्ड – #iNA @INA
जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ की एडवांस बुकिंग देश में किसी तूफान की तरह शुरू हुई है. फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है, लेकिन अभी से ही इसका ज़ोरदार क्रेज़ देखा जा रहा है. शिवा कोराताला के निर्देशन में बनी इस फिल्म को नॉर्थ अमेरिका में भी ज़ोरदार रिस्पॉन्स मिला और एक महीने पहले से ही वहां इसकी बंपर एडवंसा बुकिंग देखी गई.
24 सितंबर रात करीब 10 बजकर 30 मिनट तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में इस फिल्म के पहले दिन के लिए 21 करोड़ रुपये से ज्यादा के टिकट एडवांस में बुक हो गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें ब्लॉक सीटें भी शामिल हैं. इस दौरान 4 लाख 94 हज़ार 208 टिकटों की बुकिंग की गई है. इन आंकड़ों को बेहतरीन माना जा रहा है क्योंकि एडवांस बुकिंग एक दिन पहले ही ओपन हुई हैं. ऐसे में एक दिन में ही इतने टिकटों की बुकिंग होने से साफ है कि देवरा को पहले दिन बंपर ओपनिंग मिलने वाली है.
ग्लोबल बुकिंग 40 करोड़ के पास
पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 24 सितंबर को दोपहर तीन बजे कर ओपनिंग डे के लिए फिल्म की ग्लोबल एडवांस बुकिंग 40 करोड़ रुपये के आस पास तक पहुंच गई है. सबसे ज्यादा क्रेज़ आंध्र प्रदेश रीजन में देखा जा रहा है. वहां 9.36 करोड़ रुपये के टिकटों की बुकिंग हो चुकी है. इसके अलावा तेलंगाना में अब तक 7.81 करोड़ रुपये के टिकटों की बुकिंग की गई है. उत्तर प्रदेश में 1 लाख 17 हज़ार और गुजरात में 3.21 लाख रुपये के टिकटों की बिक्री हुई है.
साउथ में जान्हवी का डेब्यू
देवरा के ज़रिए जान्हवी कपूर साउथ सिनेमा में कदम रख रही हैं. ऐसे में सभी को उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस का इंतज़ार है. फिल्म में सैफ अली खान विलेन की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. ट्रेलर में सैफ अली खान दमदार लगे हैं. वहीं आरआरआर की बंपर सक्सेस के बाद जूनियर एनटीआर पहली बार किसी फिल्म से वापसी कर रहे हैं. ऐसे में मेकर्स को भी इस फिल्म से बंपर कमाई की उम्मीद है.
Source link