खबर फिली – अब भारत में रिलीज नहीं होगी Pakistani फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’, क्या है वजह? – #iNA @INA

बीते कुछ दिनों से पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान और माहिरा खान की एक फिल्म का नाम भारत में काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है. नाम- ‘ले लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’. ये फिल्म 2 अक्टूबर को भारत में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि ये फिल्म इंडिया में रिलीज नहीं होगी. चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा फैसला क्यों लिया गया है.

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्र के हवाले बताया कि इस फिल्म को भारत में रिलीज करने की इजाजत नहीं मिल रही है. ये भी कहा गया कि ऐसा फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि साल 2019 से भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में भी रिलीज करने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

पंजाब में रिलीज होनी वाली थी ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’

जैसे ही ये खबर सामने आई थी कि ये फिल्म भारत में रिलीज होने वाली है उसके बाद इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया था. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इस पिक्चर की रिलीज का विरोध भी जताया था. बाद में ऐसी खबर आई थी कि ये फिल्म पूरे भारत में रिलीज नहीं होगी बल्कि सिर्फ पंजाब के सिनेमाघरों में ही दिखाई जाएगी. लेकिन अब फिल्म की रिलीज का मामला फंसता नजर आ रहा है, क्योंकि इस पिक्चर को रिलीज करने की अनुमति नहीं मिल रही है.

पाकिस्तान में ये फिल्म अक्टूबर 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. उस समय भी इसे भारत में रिलीज करने का प्लान किया गया था. हालांकि, भारी विरोध के बाद मामला अटक गया था. वहीं एक बार फिर से वैसा ही होता दिख रहा है. ये पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. रिपोर्ट की मानें तो इस पिक्चर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पाकिस्तानी रुपये के हिसाब से 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यानी भारतीय रुपये के हिसाब से लगभग 60 करोड़


Source link

Back to top button