खबर फिली – जब अमिताभ बच्चन के नाम पर जैकी श्रॉफ ने साइन कर ली थी 4 फिल्में – #iNA @INA
बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. लेकिन साल 1988 में रिलीज हुई बिग बी की फिल्म ‘शहंशाह’ ने उन्हें बॉलीवुड के शहंशाह का दर्जा दिलाया. ये फिल्म अमिताभ बच्चन की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है. हालांकि, टिनू आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में से अमिताभ बच्चन आउट होने वाले थे और इसकी वजह थी उनकी बीमारी.
दरअसल, 1983 की फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन मायस्थीनिया ग्रेविस नाम की एक बीमारी का शिकार हो गए थे. इस फिल्म की शूटिंग के बाद अमिताभ बच्चन को ‘शहंशाह’ की शूटिंग करनी थी. लेकिन इलाज की वजह फिल्म को टाल दिया गया था. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर टीनू आनंद ने बताया कि इलाज की वजह से अमिताभ ‘शहंशाह’ नहीं कर सकते थे और बिग बी के इस फिल्म से हटने पर उनकी फाइनेंशियल कंडीशन पर कितना असर पड़ा था.
शहंशाह के लिए दूसरे एक्टर की तलाश
रेडियो नशा से बातचीत में टीनू आनंद ने बताया, “शहंशाह को रद्द कर दिया गया था, क्योंकि यूनिट, एयर टिकट और हर चीज पर हजारों-लाखों रुपये पहले ही खर्च हो चुके थे. फिर लोगों ने मेरे दरवाजे खटखटाने शुरू कर दिए, अपने पैसे वापस मांगने के लिए. मेरे लिए वो रकम चुकाना मुश्किल था. इसके बाद फिल्म रद्द न करने के बजाय फिल्म में अमिताभ की जगह लेने के लिए एक एक्टर की तलाश शुरू की.”
जितेंद्र ने शहंशाह के लिए किया मना
इंटरव्यू के दौरान टीनू ने बताया कि उन्होंने ‘शहंशाह’ में लीड रोल के लिए जैकी श्रॉफ या जीतेंद्र को लेने के बारे में सोचा था. जैकी श्रॉफ ने इसका खूब फायदा उठाया था. टीनू आनंद ने कहा, “हमें कैसे भी शहंशाह बनानी थी और हमें अमिताभ की जगह स्टार ढूंढने में में एक साल लग गया. जब हमने शहंशाह का ऑफर जीतेंद्र को दिया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं अमिताभ की जगह ले सकता हूं. इसके बाद जब जैकी श्रॉफ को ये ऑफर दिया गया तो वो तुरंत इसके लिए राजी हो गए. शहंशाह में अमिताभ बच्चन की जगह लेने के बारे में उन्हें जो फेम मिल रहा था, वो उन्हें बहुत पसंद आ रहा था. अमिताभ को रिप्लेस करने की चर्चा से ही जैकी श्रॉफ ने तीन या चार फिल्में साइन की थीं.
करना पड़ा गरीबी का सामना
काफी कोशिशों के बाद टीनू को एहसास हुआ कि ‘शहंशाह’ की भूमिका को बिग बी की तरह कोई और नहीं निभा सकता और इसलिए उन्होंने इस प्रोजेक्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया था. ये वक्त टीनू आनंद के लिए काफी चैलेंजिंग रहा, क्योंकि उन्हें काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया, “मैंने एक साल गरीबी का सामना किया और अपना खर्च चलाने के लिए ऐड फिल्में बनानी पड़ीं.
अजिताभ बच्चन ने दिलाया भरोसा
हालांकि, अमिताभ के भाई अजिताभ (बंटी) बच्चन ने टीनू में को भरोसा दिलाया कि इलाज के बाद अमिताभ बच्चन वापस आएंगे और अपनी अधूरी फिल्में पूरी करेंगे. अगर बिग बी उन दो फिल्मों को करने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो शहंशाह पर भी काम करेंगे.
Source link