खबर फिली – Exclusive: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पहली बार काम पर आए सलमान खान, 60 बॉडीगार्ड्स समेत ये रहे सुरक्षा के इंतजाम – #iNA @INA
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान सतर्क हैं. शुक्रवार के दिन उन्हें एक बार फिर से धमकी मिली. लगातार मिल रही धमकियों के बावजूद सलमान काम पर लौट आए हैं. हर शुक्रवार को वो ‘बिग बॉस’ के लिए वीकेंड का वार की शूटिंग करते हैं. 18 अक्टूबर को भी उन्होंने ‘बिग बॉस’ की शूटिंग की. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान पहली बार काम पर लौटे हैं. हालांकि, बिग बॉस के सेट पर उनकी पर्सनल सिक्योरिटी के अलावा सुरक्षा व्यवस्था में ज्यादा बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं.
अप्रैल के महीने में गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग के बाद जब सलमान मुंबई की फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहे थे तब उनके साथ Y सिक्योरिटी, पुलिस की टीम के साथ-साथ उनकी प्राइवेट सिक्योरिटी भी थी. वहीं फिल्म फिल्म सिटी के गेट पर पुलिस की एक बड़ी वैन भी थी. इस सुरक्षा को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद जब सलमान ‘बिग बॉस’ के सेट पर आएंगे तब फिल्म सिटी में काफी ज्यादा सिक्योरिटी होगी. हालांकि, सलमान ने सिर्फ अपनी पर्सनल सिक्योरिटी और सरकार की तरफ से उन्हें जो सिक्योरिटी (Y+) मिली हुई है, उसी के साथ वीकेंड का वार शूट किया. उनकी सुरक्षा व्यवस्था में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं.
Weekend ka Vaar ke super duper entertainment ke liye ho jaaiye taiyaar!#BiggBoss18 #BiggBoss18 #BiggBoss pic.twitter.com/iVCaNklwXX
— Viral Big Boss #BiggBoss18 (@ViralBigBoss) October 18, 2024
बिग बॉस के अंदर कैसे हैं सुरक्षा के इंतजाम
फिलहाल सलमान जहां भी जाते हैं उनके साथ लगभग 50-60 लोगों की सिक्योरिटी फोर्स भी ट्रेवल करती है. इस टीम में 8-10 सशस्त्र पुलिस अफसर और दो कमांडो के साथ सलमान के बॉडीगार्ड शेरा और उनके प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल हैं. सलमान की इस पर्सनल सिक्योरिटी के अलावा हर ‘वीकेंड का वार’ की शूटिंग की तरह इस समय भी बिग बॉस के सेट पर प्रोडक्शन के सुरक्षा कर्मचारी और बाउंसर्स भी मौजूद रहे. लेकिन उनमें से किसी को भी सलमान खान के पास जाने की अनुमति नहीं है. सलमान के पास उनकी टीम के अलावा सिर्फ वही लोग जाते हैं, जिन्हें वो जानते हैं और जिनकी पहचान वेरीफाई की गई हो. सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद ही सेट की सुरक्षा व्यवस्था में ये बदलाव किए गए हैं.
ऑडियंस के साथ शूट कर रहे हैं सलमान
हर ‘वीकेंड के वार’ की तरह इस बार भी सलमान ने अपनी ऑडियंस के साथ ही शूटिंग की. उन्हें लगातार मिल रही धमकी के बाद कहा जा रहा था कि सलमान बिना ऑडियंस के शूटिंग करने वाले हैं. लेकिन उन्होंने ये खबर भी गलत ठहराई. हालांकि हमेशा की तरह इन ऑडियंस को भी जिस तरह से किसी एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग होती है, उस तरह की सिक्योरिटी चेकिंग से गुजरना पड़ता है. साथ ही इन सभी को उनके बैग, फोन या घड़ी में से कोई भी चीज लेकर शूटिंग लोकेशन पर एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जाती. इन सभी को अपने लॉकर दिए जाते हैं, जहां वो अपनी चीजें रख सकते हैं.
Source link