खबर फिली – Bigg Boss 18 : शिल्पा शिरोडकर बनीं शिवगामी, तय करेंगी करणवीर-विवियन में से कौन हैं बाहुबली? – #iNA @INA
बिग बॉस 18 के घर ने दो दोस्तों को एक-दूसरे से अलग कर दिया है. जब विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 के घर में एंट्री की थी, तब बड़े ही गर्व के साथ दोनों ने सभी घरवालों को बताया था कि वे एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं और दोनों काफी सालों से एक दूसरे को जानते हैं. लेकिन बिग बॉस के घर में दोनों के बीच अक्सर बहस हो रही है. अब इन दोनों के बीच भड़क उठी चिंगारी में आग डालने का काम बिग बॉस ने किया है. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में करणवीर और विवियन के बीच ‘टाइम ऑफ गॉड’ के टास्क की घोषणा की जाएगी. लेकिन ये टास्क ‘बाहुबली’ स्टाइल में होगा.
विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच कौन बाहुबली होगा और कौन भल्लालदेव ये जिम्मेदारी बिग बॉस ने शिवगामी के लुक में तैयार हुईं शिल्पा शिरोडकर पर सौंपी है. सबसे पहले शिल्पा की तरफ से इन दोनों को ये साबित करने का मौका दिया जाएगा कि करणवीर और विवियन में से कौन बिग बॉस के घर का पूरा ख्याल रख सकता है. इस टास्क में बिग बॉस 18 के ये दोनों स्टार प्लेयर एक दूसरे से टकराएंगे और शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस के लाडले विवियन के पक्ष में वोट करेंगी या फिर अपने दोस्त करण को ये टास्क जिताएंगी इस पर पूरे घर की नजर होगी.
Tomorrow Episode Promo – It’s Vivian Dsena Vs Karan Veer Mehra for Time God pic.twitter.com/MRmck4OT11
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) October 29, 2024
आरफीन बने थे पहले ‘टाइम गॉड’
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करणवीर को हराकर कलर्स टीवी के लाडले ‘विवियन डीसेना’ बिग बॉस 18 के घर के नए ‘टाइम गॉड’ बन गए हैं. यानी शिल्पा ने विवियन को ‘बाहुबली’ बनाया है. विवियन इस शो के दूसरे टाइम गॉड हैं, इससे पहले आरफीन खान बिग बॉस 18 के ‘टाइम गॉड’ बने थे. वो इस टास्क को जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट थे. टाइम गॉड के टास्क में आरफीन का मुकाबला रजत दलाल के साथ हुआ था और घर में मौजूद ज्यादातर कंटेस्टेंट ने रजत दलाल को रिजेक्ट करते हुए आरफीन के पक्ष में वोट किया था.
Shilpa Shirodkar ji as Rajmata in a task pic.twitter.com/aiWyBQb7Eh
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) October 29, 2024
‘टाइम गॉड’ को कप्तान के अधिकार
आमतौर पर बिग बॉस के घर में शामिल कंटेस्टेंट में से किसी एक को कप्तान बनने का मौका दिया जाता है. लेकिन इस साल बिग बॉस ने कप्तान की जगह घरवालों में से किसी एक को ‘टाइम गॉड’ बनाने का फैसला लिया है और इस ‘टाइम गॉड’ को कप्तानी के अलावा और भी कई अधिकार मिल गए हैं.
Source link