खबर फिली – Kanguva: बॉबी देओल की 350 करोड़ी फिल्म पर मंडराया खतरा, कानूनी पचड़े में फंसी! क्या टल जाएगी रिलीज? – #iNA @INA
साल खत्म में 2 महीने का वक्त बचा है. अगले 60 दिनों में कई बड़ी साउथ और बॉलीवुड की फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इन्हीं में से एक है Bobby Deol और Suriya की ‘कंगुवा’. फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. जोरो-शोरों से फिल्म के प्रमोशंस चल रहे हैं. इस पिक्चर को लेकर इसलिए भी इतना बज बना हुआ है क्योंकि यह बॉबी देओल की पहली साउथ फिल्म है. इधर रिलीज से 13 दिन पहले ही फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है.
हाल ही में Indiaglitz की एक रिपोर्ट सामने आई है. इससे पता लगा कि स्टूडियो ग्रीन के हेड और प्रोड्यूसर K.E Gnanavel Raja की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल रिलायंस एंटरटेनमेंट ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है. पूरा मामला लोन से जुड़ा हुआ है और मामला वक्त रहते नहीं सुलझा तो फिल्म की रिलीज टालनी पड़ सकती है.
क्या है पूरा मामला?
रिलायंस एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूसर K.E Gnanavel Raja के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. कई फिल्मों से जुड़े बकाया लोन को लेकर FIR दर्ज की गई है. इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि प्रोड्यूसर राजा ने आर्य की ‘टेडी’ और चियां विक्रम की ‘तंगलान’ के लिए रिलायंस से 99.22 करोड़ रुपये उधार लिए थे. लेकिन इस उधार में से अबतक उनकी तरफ से केवल 45 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.
जो शिकायत दर्ज करवाई गई है, उसके मुताबिक, रिलायंस ने जल्द से जल्द 55 करोड़ रुपये के भुगतान की मांग की है. साथ ही प्रोड्यूसर पर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया है. जब तक उनके पैसों का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक रिलायंस ने कोर्ट से ‘कंगुवा’ की थिएट्रिकल रिलीज और ‘तंगलान’ की ओटीटी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. फिलहाल इस मामले में किसी की भी तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.
इस रिपोर्ट में ऐसा भी कहा गया है कि स्टूडियो ग्रीन वालों ने कोर्ट को यह आश्वासन दिया है कि शेड्यूल डेट (14 नवंबर) से पहले ‘कंगुवा रिलीज नहीं होगी. वहीं, ‘तंगलान’ भी तय तारीख से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म से दूर रहेगी. अगर यह रिपोर्ट एकदम कंफर्म होती है, तो बॉबी देओल के फैन्स को बड़ा झटका लगेगा. पहले फिल्म 10 अक्टूबर को आने वाली थी, पर इसे पोस्टपोन कर 14 नवंबर कर दिया गया, अब एक बार फिर से फिल्म पर खतरा बना है.
Source link