खबर फिली – पटना, हैदराबाद और मुंबई… इस बार रुकेगा नहीं ‘पुष्पा’, मेकर्स ने की तगड़ी प्लानिंग – #iNA @INA

‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि इस फिल्म के लिए नवंबर का महीना बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा, देशभर में कई बड़े इवेंट्स होंगे और कई गाने भी सामने आएंगे. अब इस पर ज्यादा जानकारी सामने आई है. दरअसल, इस फिल्म को कोने-कोन तक पहुंचाने के लिए मेकर्स ने बड़ा प्लान बनाया है.

अल्लू अर्जुन फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और ‘पुष्पा 2’ की टीम के साथ भारत के 6 शहरों का टूर करने वाले हैं. इसी टूर के दौरान ही इस फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया जाएगा. दरअसल, ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यानी मेकर्स के पास इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए सिर्फ एक महीना बचा है. इस महीने को इस तरह इस्तेमाल करने की प्लानिंग सेट की गई है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो.

इन 6 शहरों में अल्लू अर्जुन का इवेंट

पिंकविला की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया की ‘पुष्पा 2’ टीम का ये 6 शहरों का टूर 15 नवंबर के आसपास शुरू होने वाला है. जिन 6 शहरों में अल्लू अर्जुन अपनी टीम के साथ जाने वाले हैं उनके नाम हैं- पटना, कोच्चि, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद.

‘पुष्पा 2’ ट्रेलर को लेकर क्या प्लानिंग हुई?

रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा तो 15 नवंबर के आपास ही पटना में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो सकता है. मेकर्स ये सबकुछ इसलिए कर रहे हैं कि जब 5 दिसंबर को फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका हो जाए. मेकर्स इस फिल्म को इंडियन सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बनाना चाहते हैं.

‘पुष्पा’ के पहले पार्ट ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. उससे ज्यादा मेकर्स ने दूसरे पार्ट को बनाने में खर्च कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘पुष्पा 2’ का बजट तकरीबन 500 करोड़ रुपये है.


Source link

Back to top button