खबर फिली – कौन सनी देओल? यही कहते लोग, अगर ये एक्टर भर देता 34 साल पहले इन 2 फिल्मों के लिए हामी – #iNA @INA

सनी देओल (Sunny Deol) बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिनका बड़े पर्दे पर लंबा दौर चला है. सनी देओल की फिल्में अनाउंस होते ही लोगों के बीच गजब की एक्साइटमेंट देखने को मिलती थी. दर्शक दिल थामकर सनी की फिल्मों का इंतजार किया करते थे. एक्टर ने बेहद कम वक्त में ही इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए थे. ‘दामिनी’, ‘घायल’, ‘घातक’, ‘गदर’ जैसी फिल्में देने के बाद हर किसी की जुबान पर बस सीन देओल का ही नाम था.

सनी देओल का स्टारडाम देखने लायक था. रफ एंड टफ वाली इमेज के साथ सनी ने कई फिल्में रिलीज कीं. हालांकि कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि जिन दो फिल्मों के लिए सनी देओल को इतना पसंद किया जाता है, उनके लिए पहली पसंद वो नहीं बल्कि कोई और था. ये फिल्में कोई और नहीं बल्कि ‘घातक’ और ‘घायल’ थीं. इन दोनों फिल्मों के जरिए सनी देओल के करियर को एक नया मुकाम मिला और लोगों के दिलों में उनकी खास जगह बनी.

आखिरी वक्त पर मेकर्स ने बदला फैसला

कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि राजकुमार संतोषी ने ये दोनों किरदार किसी दूसरे एक्टर के लिए लिखे थे. लेकिन फिल्म को प्रोड्यूसर नहीं मिल रहा था, ऐसे में आखिरी वक्त पर उन्हें फिल्म की स्टारकास्ट बदलनी पड़ गई और ये रोल सनी देओल की झोली में जा गिरा. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. सनी देओल की पर्सनैलिटी भी लोगों को खूब पसंद आई थी. IMdb की एक रिपोर्ट की मानें तो राजकुमार संतोषी ने ये ‘घायल’ और ‘घातक’ कमल हासन के लिए लिखी थीं.

कमल हासन के लिए लिखी गई थी कहानी

जब वो ये दोनों किरदारों के बारे में लिखा जा हा था तो उनके जहन में बस कमल हासन का ही चेहरा था. लेकिन फिल्म को प्रोड्यूसर का सपोर्ट नहीं मिल रहा था. इसी वजह से उन्हें ये स्टार कास्ट बदलनी पड़ी. सनी देओल को अंत में जाकर इन दोनों फिल्मों के लिए फाइिल किया गया. ‘घायल’ को बनाने के लिए मेकर्स ने 2.50 करोड़ का खर्चा किया था और फिल्म ने 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी वहीं ‘घातक’ का बजट करीब 6.2 करोड़ था. इस फिल्म का कलेक्शन 26.57 करोड़ था. दोनों ही फिल्मों के लिए सनी देओल को खूब तारीफें मिली थीं.


Source link

Back to top button