खबर फिली – जिस वजह से बॉबी देओल की ‘कंगूवा’ को किया क्रिटिसाइज, उससे बचने के लिए ‘पुष्पा 2’ वालों ने कर ली बड़ी तैयारी! – #iNA @INA

हाल ही में अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. ऑस्कर विनर साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी ने इस फिल्म में साउंड डिजाइन किया है और अब उसका खास ध्यान भी रख रहे हैं. दरअसल, इसके पहले साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगूवा’ में उनको साउंड डिजाइन के लिए काफी क्रिटिसाइज किया गया है, जिसकी वजह से अब वह ‘पुष्पा: द रूल’ में इस बात का ख्याल रखा है.

17 नवंबर को बिहार के पटना में ‘पुष्पा: द रूल’ का ट्रेलर भव्य तरीके से लॉन्च किया गया. फिल्म के लॉन्च से पहले ही रेसुल पुकुट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी तैयारी के दौरान की कुछ तस्वीरें पोस्ट की. ये तस्वीरें एडिट रूम की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि आज ‘पुष्पा: द रूल’ का ट्रेलर लॉन्च किया जाना है, जो कि कई लेव पर बहुत व्यस्त रहा है. मैं सभी सिनेमा प्रेमियों और फैन्स से ये कहना चाहता हूं कि पुष्पा 2 को मानक डॉल्बी लेवल 7 पर मिक्स किया जाएगा.

साउंड ट्यून के लिए रिक्वेस्ट की

साउंड डिजाइनर ने थिएटर से भी फिल्म के साउंड को लेकर रिक्वेस्ट की, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं सभी थिएटर वालों से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे वक्त रहते ही एम्प और स्पीकर ट्यून कर लें. सुकुमार की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में लगेगी. ‘कंगूवा’ की बात की जाए तो तमिल की ये फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी. दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी, लेकिन रिलीज के बाद से ज्यादातर लोग थिएटर में फिल्म के साउंड को लेकर काफी आलोचना की.

‘कंगूवा’ की हो रही आलोचना

सोशल मीडिया पर ‘कंगूवा’ की आलोचना के बीच सूर्या की पत्नी और फिल्म की को प्रोड्यूसर ज्योतिका ने भी इस बात को माना की फिल्म की शुरुआत में साउंड काफी तेज है. हालांकि, रेसुल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर लोगों के क्रिटिसिज्म को जवाब देते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने लिखा कि हमारी सबसे पॉपुलर फिल्म के साउंड के बारे में इस तरह से रिव्यू देखना बहुत निराशाजनक है. हमारी सारी क्रिएटिविटी तेज आवाज के जंग के बीच आ गई.


Source link

Back to top button