खबर फिली – Diljit Dosanjh Mumbai Tour: दिलजीत दोसांझ के मुंबई कॉन्सर्ट के टिकट 50 सेकेंड में बिके, हाथ मलते रह गए हजारों फैन्स – #iNA @INA
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ दिनों से अपने दिल-लुमिनाती टूर को लेकर चर्चा में हैं. इस टूर का ऐलान उन्होंने काफी पहले ही किया था और देश में कई शहरों में वो शोज़ कर भी चुके हैं. इस बीच उन्होंने अपने इस टूर में मुंबई को भी शामिल कर लिया. उन्होंने टिकट बुकिंग के लिए 22 नवंबर की तारीख तय की. पर जब टिकट ऑनलाइन हुए तो महज 50 सेकेंड में ही सारे टिकटों की बुकिंग हो गई. दिलजीत के हज़ारों फैन्स टिकट बुकिंग की उम्मीद लिए हाथ मलते रह गए है.
दिलजीत दोसांझ ने अपने इस टूर में मुंबई को शामिल करते हुए सोशल मीडिया पर ऐलान किया था, “मुंबई जैसा कोई शहर नहीं. सपनों का शहर, जादू का शहर. आखिरकार में दिल-लुमिनाती एक्सपीरियंस को वहां के फैन्स के लिए लाने को लेकर शानदार महसूस कर रहा हूं.
मुंबई में कब होगा शो?
मुंबई में दिलजीत का ये शो 19 दिसंबर को होना है. इसके लिए 22 नवंबर की शाम पांच बजे टिकटों की बुकिंग शुरू की गई. फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक टिकटों की बुकिंग जोमैटो लाइव पर शुरू हुई. शो के टिकट चार कैटगरीज़ के थे, सिल्वर, गोल्ड, फैन पिट और MIP लाउंज: स्टैंडिंग.
View this post on Instagram
टिकटों की कीमत कितनी?
रिपोर्ट्स की मानें तो सिल्वर कैटगरी के टिकटों की कीमत 4,999 रुपये थी. इस कैटगरी की टिकटें 50 सेकेंड के अंदर ही बिक गईं. गोल्ड कैटगरी की टिकटें भी ज्यादा देर नहीं बचीं. इसकी टिकटें 6 मिनट के अंदर खत्म हो गईं. फिलहाल अब फैन पिट, जिसके एक टिकट की कीमत 21,999 और MIP लाउंज: स्टैंडिंग जिसकी कीमत 60,000 रुपये है, वो ही बची हैं. पर दिलजीत के टूर को लेकर जैसा क्रेज लोगों में देखा जा रहा है, उससे साफ है कि ये टिकटें भी जल्ही ही बिक जाएंगी.
दिलजीत दोसांझ का ये शो तो 19 दिसंबर को मुंबई में होगा पर कहां होगा ये तय नहीं है. ऑर्गनाइजर्स ने अभी शो के वेन्यू का ऐलान नहीं किया है. दिलजीत ने अब तक दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद और लखनऊ में परफॉर्म किया है. आने वाले दिनों में वो कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में भी शो करेंगे. इसके बाद वो मुंबई जाएंगे.
Source link