खबर फिली – मुंबई से 1200 KM दूर खेती कर रहे आमिर खान के भाई, शाहरुख संग बना चुके हैं फिल्म – #iNA @INA

90 के दशक में कयामत से कयामत तक और जो जीता वही सिकंदर जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर और आमिर खान के कजिन (चचेरे भाई) मंसूर खान चीज़ फार्मिंग यानी पनीर बनाने का काम कर रहे हैं. मुंबई से सैकड़ों किलोमीटर दूर मंसूर खान तमिलनाडु के कुन्नूर में पनीर से जुड़ा कारोबार चला रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो जानते थे कि वो मुंबई में नहीं रह पाएंगे.

इंडिया नाऊ और हाव यूट्यूब चैनेल से बात करते हुए मंसूर खान ने कहा कि जब वो 1978 में अमेरिका में थे, तभी से वो जानते थे कि वो मुंबई में नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि ये फैसला काफी पहले ही उन्होंने ले लिया था. मंसूर खान ने कहा कि कई लोग नहीं जानते कि उन्होंने जानबूझकर मुंबई को छोड़ा है क्योंकि वो उन्हें एक फिल्ममेकर के तौर पर ही देखते हैं और जानते हैं.

मंसूर खान ने बताया की कई नौजवान उनके फार्म पर आते हैं और उनसे सवाल करते हैं कि उन्होंने कुन्नूर जैसी जगह पर, जहां मेडिकल की ज़रूरी सुविधा उपलब्ध नहीं, वहां चीज़ फार्मिंग कैसे मुमकिन कर दिखाया. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हर किसी को मुंबई छोड़ने की और कुन्नूर जैसी जगह पर रहने की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ये मेरा निजी फैसला था क्योंकि मैं शहर में नहीं रहना चाहता था.

‘फिल्मों पर बात करना पसंद नहीं’

मंसूर खान ने इंटरव्यू में बताया कि वो फिल्मों पर बात करना पसंद नहीं करते हैं, बल्कि वो नॉन फिक्शनल और सच्ची कहानियों पर काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ना उनके लिए तो मुश्किल नहीं था, लेकिन इससे उनकी पत्नी टीना की जिंदगी पर गहरा असर ज़रूर पड़ा. उन्होंने बताया कि हाल ही में टीना ने अपना बेकिंग बिज़नेस शुरू किया है.

मुंबई आते जाते रहते हैं मंसूर

मंसूर खान ने बताया कि भले ही वो मुंबई में नहीं रहते पर वो अक्सर वहां जाते रहते हैं. इमरान खान की डेब्यू फिल्म जाने तू या जाने ना में काम करने के लिए मुंबई गए थे. अब वो आमिर खान के बेटे जुनैदी की दूसरी फिल्म ‘एक दिन’ पर काम कर रहे हैं. मंसूर खान की बेटी जेन मारी भी एक्ट्रेस हैं और इंस्टा पर एक्टिव हैं.


Source link

Back to top button