*जामुन मौसमी फलों में सर्वश्रेष्ठ*

जानकारी डॉ.प्रदीप देवांगन से
*जामुन का सेवन* करने से शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ता है. ऐसे में यह महिलाओं और एनीमिया के मरीजों के लिए बेहत फायदेमंद साबित होता है. जामुन का सेवन करने से आपका दिल हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बनता है. जामुन खाने से डाइजेशन बेहतर होता है और कब्ज की समस्या से निजात मिलता है. जामुन शुगर के लिए फायदेमंद है।
*जामुन के चिकित्सकीय उपयोग*
*जामुन की छाल:*  
आंतों के लिए कसैला  
कृमिनाशक  
पाचन  
दमा 
अल्सररोधी 
पेचिशरोधी 
रक्त शोधक 
*जामुन फल:* 
आंतों के लिए कसैला 
मुँह के लिए कसैला 
भूख बढ़ानेवाला 
मूत्रवर्धक   
मधुमेहरोधी.  
जामुन के बीज: 
मधुमेह रोधी 
*पत्तियों की राख:* 
मसूड़ों को मजबूत बनाना  
*पके फल के रस से बना सिरका:* 
भूख बढ़ानेवाला  
मूत्रवर्धक   
कि *सी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या के लिए संपर्क करें*
*डॉ.प्रदीप देवांगन*
एम.डी.मेडिसीन
नीलाम्बरी कांप्लेक्स दुकान नं
बर 34 कोसा बाड़ी कोरबा
9039784252,9826671197

Back to top button