दुनियां – इजराइल के बाद ईरान ने एक और देश से मोल लिया खतरा, परिणाम भुगतने की मिली धमकी – #INA
ईरान ने इजराइल के बाद एक और देश से खतरा मोल लिया है. उसने अमेरिका के एक निवासी जमशेद शर्महद को फांसी पर लटका दिया है. शख्स जर्मनी का नागरिक था. ईरान के इस एक्शन पर जर्मनी ने गुस्सा जाहिर किया है. उसकी विदेश मंत्री अन्नालेना बैरबॉक ने कहा है कि एक जर्मन नागरिक को फांसी दिए जाने के गंभीर परिणाम होंगे.
68 साल के सॉफ्टवेयर डेवलपर और कैलिफोर्निया निवासी जमशेद शर्महद को इजराइल के हमले के दो दिन बाद फांसी पर लटकाया गया.जमशेद शर्महद जर्मन नागरिक थे और अमेरिका में रह रहे थे. 2020 में UAE की यात्रा के दौरान ईरानी एजेंटों ने उनका अपहरण कर लिया था और जबरन ईरान ले आए थे.
फरवरी 2023 में ईरान की एक अदालत ने उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी. शर्महद को टोंडर नामक एक राजशाही समर्थक समूह का नेतृत्व करने का दोषी ठहराया गया था. इसी समूह पर 2008 में शिराज के एक धार्मिक केंद्र पर हुए घातक हमले के पीछे बताया गया था, जिसमें 14 लोग मारे गए थे और 215 से ज्यादा घायल हुए थे.
My heart is shattered The Islamic Republic has executed Jamshid Sharmahd, a German citizen with a U.S. green card. They abducted him, tore him from his family and life. His daughter, Gazelle Sharmahd, bravely stepped into the fight, becoming her fathers voice. She stood up pic.twitter.com/zSr9GB96vg
— Masih Alinejad (@AlinejadMasih) October 28, 2024
इजराइल हमले के दो दिन बाद फांसी
ईरान इंटरनेशनल की खबर के मुताबिक शर्महद ने अपने ऊपर लगे आरोपों से बार-बार इंकार किया है और उनके ऊपर लगे आरोपों की साक्ष्यों के आधार पर पुष्ट भी नहीं हुई है. अमेरिकी ग्रीन कार्ड धारक को ये सजा इजराइली हवाई हमलों के दो दिन बाद हुई है. ईरान ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि ईरान पर हमला करने के लिए उन्होंने इजराइल को इराक का हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी.
जर्मनी ने की निंदा
अपने नागरिक को ईरान में फांसी की सजा मिलने के बाद जर्मनी ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है और इस फांसी को हत्या बताया है. जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बैरबॉक ने एक्स पर लिखा, “मैं ईरानी शासन द्वारा जमशेद शर्महद की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं. हमने तेहरान को साफ तौर से बता दिया है कि एक जर्मन नागरिक को फांसी दिए जाने के गंभीर परिणाम होंगे.”
ईरान में अमेरिका के दूत अब्राम पेली ने इस फांसी को घृणास्पद बताया है और देश में फांसी की बढ़ती दर की निंदा की है.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link