Political – J-K Election 2024 Phase 2 Live Updates: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण में भारी वोटिंग, 56 फीसदी से अधिक मतदान- #INA
25 Sep 2024 07:37 PM (IST)
J-K: जम्मू में रोड शो के दौरान खंभे में लगी आग
जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती के रोड शो के दौरान भारत माता चौक के पास सुपर बाजार रोड पर एक बिजली के खंभे में आग लग गई, जिसके बाद उनके रोड शो का मार्ग बदल दिया गया. बाद में आग बुझा दी गई और कोई हताहत नहीं हुआ.
25 Sep 2024 07:26 PM (IST)
बीजेपी ने संसद से राजनीति चलाईः महबूबा
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “कश्मीर में बीजेपी ने संसद से राजनीति चलाई है. जिन लोगों को वे जिताने में मदद करते हैं, उन्हें पैसे देते हैं और प्रशासन के जरिए उनका साथ देते हैं. जब उनकी रैलियों में आजादी और पाकिस्तान के नारे लगते हैं तो बीजेपी वाले खुश हो जाते हैं ये सोचकर की कल ये जीतकर आएंगे और हमारी सरकार बनाने में मदद करेंगे.”
25 Sep 2024 05:45 PM (IST)
J-K: 5 बजे तक 54% वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. 6 जिलों की 26 सीटों पर कराई जा रही वोटिंग में लोगों का खासा उत्साह दिख रहा है. शाम 5 बजे तक की वोटिंग में 54 फीसदी से अधिक वोट डाले जा चुके हैं.
25 Sep 2024 04:57 PM (IST)
3 बजे तक सीट के आधार पर वोटिंग प्रतिशत
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण में 26 सीटों पर 3 बजे तक 46.12% वोटिंग हुई है.
1. Beerwah – 51.25 %
2. Budgam – 39.25 %
3. Budhal (ST) – 59.18 %
4. Central Shalteng – 24.09 %
5. Chadoora – 46.01 %
6. Channapora – 22.20 %
7. Chrar-i-Shareif – 55.04 %
8. Eidgah – 29 %
9. Ganderbal – 44.41 %
10. Gulabgarh (ST)- 65.57 %
11. Habbakadal – 13.28 %
12. Hazratbal – 25 %
13. Kalakote – Sunderbani – 57.79 %
14. Kangan (ST) – 56.55 %
15. Khansahib – 58.20 %
16. Khanyar – 20.50 %
17. Lal Chowk – 24.22 %
18. Mendhar (ST) – 58.17 %
19. Nowshera – 59.24 %
20. Poonch Haveli – 62.91 %
21. Rajouri (ST) – 59.51 %
22. Reasi – 61.83 %
23. Shri Mata Vaishno Devi – 64.26 %
24. Surankote (ST) – 62.95 %
25. Thannamandi (ST) – 59.09 %
26. Zadibal – 23.78 %
25 Sep 2024 04:52 PM (IST)
जम्मू की गुलाबगढ़ में 65 फीसदी से अधिक वोटिंग
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, दूसरे चरण के तहत 3 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 46.12 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. जम्मू की गुलाबगढ़ (SC) सीट पर सबसे अधिक 65.57 प्रतिशत वोटिंग हुई है जबकि पुंछ हवेली में 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी तरह कश्मीर घाटी में 15 विधानसभा क्षेत्रों में से खानसाहिब सीट पर 58.2% वोटिंग हुई. इसके बाद कंगन (SC) में 56.55% और चरार-ए-शरीफ में 55.04% मतदान हुआ. हब्बाकदल सीट पर सबसे कम 13.28 प्रतिशत मतदान हुआ.
25 Sep 2024 04:24 PM (IST)
J-K: दूसरे चरण में 3 बजे तक 46 फीसदी वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण में 3 बजे तक 46.12 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. रियासी सीट पर सबसे अधिक 63.91 फीसदी वोट डाले गए हैं.
25 Sep 2024 04:21 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में इतिहास रचा जा रहाः राजीव कुमार
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर में जारी वोटिंग पर कहा कि जम्मू-कश्मीर में इतिहास रचा जा रहा है. जिन स्थानों पर कभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बहिष्कार की बात कही जाती थी, वहां आज पोलिंग बूथ के बाहर लोग लंबी कतारों में खड़े हैं. इस चरण का शत-प्रतिशत सीसीटीवी कवरेज कराया जा रहा है. कोई भी इसे देख सकता है कि वोट डालने के लिए महिलाएं, युवा और बुजुर्ग हर कोई लाइन में खड़ा हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहा है.
25 Sep 2024 02:40 PM (IST)
85 वर्षीय रानी ने राजौरी में डाला वोट, की ये अपील
85 वर्षीय रानी ने कहा आज राजौरी में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि वोट कीमती है, इसे क्यों बर्बाद करें? मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वे आएं और वोट करें.
VIDEO | Jammu and Kashmir Election 2024: Vote is valuable, why waste it? I request all to come and vote, says 85-year-old Rani who cast her vote at a polling booth setup in Rajouri, earlier today.#JammuKashmirElections2024 #JammuKashmirAssemblyElections2024
(Full video pic.twitter.com/zx0PqPKs6k— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2024
25 Sep 2024 01:44 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में 1 बजे तक 36.93 फीसदी मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 36.93 फीसदी मतदान हुआ.
36.93% voter turnout recorded till 1 pm in the second phase of J&K Assembly elections. pic.twitter.com/3bXVo7H07s
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 01:11 PM (IST)
श्रीनगर में मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें, अच्छी वोटिंग की उम्मीद- EC
श्रीनगर के जिला चुनाव अधिकारी बिलाल मोहिदीन ने कहा, “यहां 8 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 932 मतदान केंद्र हैं, जहां 7.76 लाख मतदाता मतदान कर रहे हैं. सभी मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें हैं, हमें दोपहर तक अच्छे मतदान प्रतिशत की उम्मीद है.”
25 Sep 2024 12:15 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 24.10 फीसदी मतदान
जम्मू-कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 24.10 फीसदी मतदान हुआ है.
1. बीरवाह- 26.62 फासदी
2. बडगाम – 21.78 फासदी
3. बुद्धल (ST) – 31.62 फासदी
4. सेंट्रल शाल्टेंग- 12.27 फासदी
5. चदूरा- 24.16 फासदी
6. चन्नापोरा- 11.48 फासदी
7. चरार-ए-शरीफ – 28.85 फासदी
8. ईदगाह – 15.70 फासदी
9. गांदरबल – 24.91 फासदी
10. गुलाबगढ़ (ST) – 35.72 फासदी
11. हब्बाकदल – 7.40 फासदी
12. हजरतबल – 12.80 फासदी
13. कालाकोट – सुंदरबनी – 30.74 फासदी
14. कंगन (ST) – 30.94 फासदी
15. खान साहब – 27%
16. खानयार – 10.79% 17.
लाल चौक – 11.39%
18. मेंढर (एसटी) – 30.90%
19. नौशेरा – 21.42%
20. पुंछ हवेली – 34.26% 21.
राजौरी (एसटी) – 33.77% 22.
रियासी – 32.31 फासदी 23.
श्री माता वैष्णो देवी – 31.08 फासदी
24. सुरनकोट (ST) – 33.79 फासदी
25. थन्नामंडी (ST) – 31.61 फासदी
26. जदीबल – 12.52 फासदी
25 Sep 2024 11:32 AM (IST)
Dadgam Voting: न्याय के लिए लोग डाल रहे वोट- आगा सैयद अहमद मूसवी
बडगाम विधानसभा क्षेत्र से अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद अहमद मूसवी ने कहा, “लोग न्याय चाहते हैं और इसलिए वोट डाल रहे हैं. लोग नौकरी की सुरक्षा, शांति और भूमि संरक्षण की मांग कर रहे हैं.”
VIDEO | Jammu and Kashmir Election 2024: People want justice and therefore, are casting vote. People demand job security, peace, land protection, says Awami National Conference candidate from Budgam Assembly constituency Aga Syed Ahmad Moosvi.#JammuKashmirElections2024 pic.twitter.com/ijxBgLcjTE
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2024
25 Sep 2024 10:49 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की वोटिंग देखने पहुंचा राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को देखने के लिए विभिन्न देशों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर के बेमिना क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर पहुंचा. केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों की 26 सीटों पर आज मतदान हो रहा है.
#WATCH | J&K Assembly elections | A delegation of diplomats from various countries arrives at a polling station in Bemina area of Srinagar to witness the polling process.
26 constituencies across six districts of the UT are voting today. pic.twitter.com/AkmFIWfR9O
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 10:20 AM (IST)
श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला ने डाला वोट
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे और पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए श्रीनगर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल से पार्टी के उम्मीदवार हैं.
25 Sep 2024 09:51 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज की वोटिंग जारी, 9 बजे तक 10.22 फीसदी मतदान
जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज की वोटिंग जारी है. मतदाताओं के बीच उत्साह देखा जा रहा है. पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. सुबह 9 बजे तक 10.22 फीसदी मतदान हुआ है. बडगाम में 10.91 फीसदी, गांदरबल में 12.61 फीसदी. पुंछ में 14.41 फीसदी, राजौरी में 12.71 फीसदी, रायसी में 13.37 फीसदी और श्रीनगर में 4.70 फीसदी वोटिंग हुई है.
25 Sep 2024 09:36 AM (IST)
इंडिया गठबंधन को वोट करें, बीजेपी के अन्याय का टूटेगा चक्रव्यूह- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों, आज दूसरे चरण का मतदान है, बड़ी संख्या में निकल कर अपने हक, खुशहाली और बरकत के लिए वोट करें. INDIA को वोट करें. आपसे आपका स्टेटहुड छीन कर बीजेपी सरकार ने आपका अपमान और आपके संवैधानिक अधिकारों से खिलवाड़ किया है. INDIA को दिया आपका एक-एक वोट बीजेपी के बनाए अन्याय के इस चक्रव्यूह को तोड़ कर जम्मू-कश्मीर को खुशहाली की राह पर लाएगा.
25 Sep 2024 09:20 AM (IST)
केंद्र सरकार ने लोगों को अपमानित किया- उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल व बडगाम विधानसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, “हम 10 साल से (चुनावों के लिए) इंतजार कर रहे हैं और पहला चरण अच्छा रहा है. हमें दूसरे चरण से भी अच्छे मतदान की उम्मीद है. यह भागीदारी भारत सरकार की वजह से नहीं है, बल्कि भारत सरकार द्वारा किए गए हर काम के बावजूद है. उन्होंने लोगों को अपमानित किया है और सरकार की सारी मशीनरी लोगों को हिरासत में रखने और परेशान करने में लगी है. हां, इसमें मेरी व्यक्तिगत हिस्सेदारी है लेकिन सभी चरण महत्वपूर्ण हैं.”
25 Sep 2024 08:58 AM (IST)
चरार-ए-शरीफ सीट जेकेएनसी उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने डाला वोट
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में चरार-ए-शरीफ विधानसभा क्षेत्र से जेकेएनसी उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Budgam, J&K: JKNC candidate from Charar-i-Sharief Assembly constituency, Abdul Rahim Rather casts his vote at a polling station in Budgam. pic.twitter.com/fgUq61dGiv
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 08:45 AM (IST)
रियासी जिले में 436 पोलिंग स्टेशन, सब पर रखी जा रही नजर- चुनाव आयोग
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष महाजन ने कहा, “436 पोलिंग स्टेशन हैं और सभी पर पोलिंग शुरू हो चुकी है. मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. मैं उम्मीद करता हूं कि लोगों में यह उत्साह शाम तक रहेगा. हमने सभी व्यवस्थाएं की हैं. कंट्रोल रूम से हर पोलिंग स्टेशन पर निगरानी रखी जा रही है.”
25 Sep 2024 08:38 AM (IST)
Jammu Kashmir Voting: प्रवासी मतदाता ने डाला वोट
जम्मू-कश्मीर में प्रवासी मतदाता फूला भट्ट ने कहा, “मैंने अपना वोट डाल दिया है. सभी को आकर वोट डालना चाहिए. मतदान केंद्र पर सुविधाएं बहुत अच्छी हैं.”
#WATCH | J&K: A migrant voter Phoola Bhat says, “I have cast my vote. Everyone should come and vote…The facilities at the polling station are very good” pic.twitter.com/jiXQm3e7Uo
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 08:10 AM (IST)
राजौरी विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की लगी कतारें
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज राजौरी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े दिखाई दिए हैं. इस सीट पर बीजेपी ने विबोध गुप्ता को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने इफ्तकार अहमद को टिकट दिया है.
#WATCH | J&K: People queue up at a polling station in Rajouri Assembly constituency to vote in the second phase of the Assembly elections today.
BJP has fielded Vibodh Gupta while Congress has fielded Iftkar Ahmed.
(Visuals from Boys Higher Secondary School, Rajouri) pic.twitter.com/DXIrWWiint
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 07:54 AM (IST)
जम्मू-कश्मीरः आपके अधिकार छीने गए, वोट की ताकत दिखाइए- प्रियंका गांधी
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोंटिग जारी है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर की मेरी प्यारी बहनों और भाइयों, वोट का अधिकार आपका सबसे अहम अधिकार है. पिछले 10 सालों से इस अधिकार को आपसे दूर कर दिया गया. आपके- बिजली, पानी, सड़क, रोजगार, कमाई, व्यापार, जमीन, जंगल- जैसे मुद्दों से जुड़ी आवाज उठाने पर पाबंदी लगाई गई. आपके प्रतिनिधि चुनने के अधिकार को आपसे छीना गया. आज दूसरे चरण के चुनावों में अपने वोट की ताकत दिखाइए. अपने बेहतर भविष्य, रोजी-रोटी, रोजगार, जमीन, व्यापार और अपने मुद्दों की सरकार चुनने के लिए वोट करिए.’
25 Sep 2024 07:40 AM (IST)
Reasi constituency Updates: रियासी में वोटरों का उत्साह, मतदान केंद्रों पर लगीं लंबी-लंबी कतारें
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होते ही रियासी निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई हैं. इस सीट से बीजेपी ने कुलदीप राज दुबे को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला कांग्रेस के मुमताज खान से है.
#WATCH | J&K Assembly elections | Long queues of voters at a polling station in Reasi constituency, as polling gets underway.
Eligible voters in 26 constituencies across six districts of the UT are exercising their franchise today.
BJP has fielded Kuldeep Raj Dubey who faces a pic.twitter.com/mQUSpBFbkf
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 07:36 AM (IST)
Nowshera Seat Updates: रविंदर रैना ने डाला वोट
जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख और नौशेरा सीट से पार्टी के उम्मीदवार रविंदर रैना ने अपना वोट डाल दिया है. उन्होंने अपना वोट डालने के स्याही लगी उंगली दिखाई है.
#WATCH | Nowshera: J&K BJP chief and party’s candidate from Nowshera constituency, Ravinder Raina shows his inked finger after casting his vote for the Jammu and Kashmir Assembly Elections. pic.twitter.com/tk4hEMLOfR
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 07:27 AM (IST)
लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं… पीएम मोदी की वोटरों से अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है. सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वे अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन.
25 Sep 2024 07:22 AM (IST)
श्री माता वैष्णो देवी पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े लोग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र कटरा के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े लोग. केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों की 26 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है.
25 Sep 2024 07:20 AM (IST)
Shri Mata Vaishno Devi constituency: बीजेपी उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा ने कहा, हमारा एजेंडा कटरा का विकास
जम्मू-कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा ने कहा, “श्री माता वैष्णो देवी परिसीमन आयोग के गठन के बाद बना पहला विधानसभा क्षेत्र था. हमारा एजेंडा कटरा का सर्वांगीण विकास है.”
25 Sep 2024 07:16 AM (IST)
Budgam Voting Live: बडगाम में वोट करने उमड़े मतदाता
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के नागम में मतदान केंद्र के बाहर कतार में लोग खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. बड़ी संख्या में लोग वोट करने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं.
#WATCH | Budgam, J&K | People queue up outside a polling booth in Nagam, for the second phase of assembly elections in the UT.
Voting will be held in 26 constituencies across six districts of the UT today. pic.twitter.com/EoMESRScan
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 07:13 AM (IST)
J-K Assembly elections Updates: जम्मू-कश्मीर की सीटों पर मतदान शुरू
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. श्रीनगर के बलहामा में मतदान केंद्र के बाहर लोग वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं.
#WATCH | J&K Assembly elections: People queue up outside a polling station in Balhama, Srinagar to vote as polling for the second phase of elections begins.
Voting being held in 26 constituencies across six districts of the UT today. pic.twitter.com/q5wxemTJ5B
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 07:05 AM (IST)
Nowshera constituency: बीजेपी नेता रविंदर रैना ने वोटिंग से पहले ठाकुरद्वारा मंदिर में टेका मत्था
जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख और नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार रविंदर रैना ने आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले ठाकुरद्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना की. आज केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा.
#WATCH | J&K BJP chief and party’s candidate from Nowshera constituency, Ravinder Raina offers prayers at Thakurdwara Temple ahead of the second phase of Assembly elections, today.
Voting will be held in 26 constituencies across six districts of the UT today. pic.twitter.com/siU1HZsNsp
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 07:03 AM (IST)
Shri Mata Vaishno Devi Seat: बीजेपी उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा ने की पूजा
श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा ने दूसरे चरण के मतदान से पहले अपने आवास पर पूजा-अर्चना की. श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र परिसीमन के बाद बना एक नया निर्वाचन क्षेत्र है और इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए पहली बार मतदान हो रहा है.
#WATCH | Katra, J&K | BJP Candidate from Shri Mata Vaishno Devi assembly constituency, Baldev Raj Sharma, performs prayers at his residence ahead of the second phase of voting.
Shri Mata Vaishno Devi Assembly Constituency is a new constituency made after delimitation and it’s pic.twitter.com/QLeWfoYn2J
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 06:58 AM (IST)
Jammu and Kashmir Polls: इन सीटों पर होगी वोटिंग
जिन सीटों पर वोटिंग है उनमें कंगन (एसटी), गांदरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चदूरा, गुलाबगढ़ (एसटी), रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट – सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (एसटी), बुधल (एसटी), थन्नामंडी (एसटी), सुरनकोट (एसटी), पुंछ हवेली और मेंढर (एसटी) शामिल हैं.
25 Sep 2024 06:58 AM (IST)
25 लाख मतदाता डालेंगे वोट
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में छह जिलों में 25 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
25 Sep 2024 06:58 AM (IST)
एलओसी से सटे इलाकों में भी वोटिंग
जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि कई क्षेत्र नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे हैं इसलिए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रणनीति तैयार की गई है, खासकर सीमा पार से गोलाबारी से निपटने के लिए. हालांकि जारी संघर्ष विराम के कारण इसकी संभावना कम है.
25 Sep 2024 06:57 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
जम्मू-कश्मीर के सभी छह जिलों में सुरक्षा कड़ी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मतदाता सुरक्षित रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, खासकर पहाड़ी जिलों में आने वाले 11 विधानसभा क्षेत्रों में, जो पिछले कुछ वर्षों में हमलों के लिए सबसे अधिक संवेदनशील रहे हैं. इन इलाकों में 2021 से अब तक एक दर्जन से अधिक आतंकी हमले हो चुके हैं, जिनमें सबसे हालिया और क्रूर आतंकी हमला रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हुआ, जिसमें नौ लोग मारे गए थे.
25 Sep 2024 06:57 AM (IST)
दूसरे चरण में मध्य कश्मीर के तीन जिले शामिल
दूसरे चरण में मध्य कश्मीर के तीन जिले श्रीनगर, गांदरबल और बडगाम शामिल होंगे, जिसमें जम्मू के पीर पंजाल क्षेत्र के 79 सहित 26 विधानसभा क्षेत्रों में 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link