Political – मानखुर्द शिवाजी नगर से अबू आजमी की बादशाहत बरकरार, लगातार चौथी बार दर्ज की जीत- #INA
मानखुर्द शिवाजी नगर से अबु आजमी की बादशाहत बरकरार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है. अबू आजमी ने मानखुर्द शिवाजी नगर से अपने प्रतिद्वंद्वी AIMIM के उम्मीदवार अतीक अहमद खान को हराया. जीत के बाद अबू आजमी ने जनता का धन्यवाद करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों पर जमकर हमला बोला. उनके निशाने पर खासकर नवाब मलिक थे.
जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए आजमी ने कहा कि मेरा जीत का मार्जिन 35,000 वोटों से ज्यादा होता, लेकिन साजिश के तहत मेरा वोट काटने के लिए यहां से 22 उम्मीदवार उतारे गए. अफवाह फैलाई गई कि यहां ड्रग्स का कारोबार होता है और अपराध बहुत होता है, लेकिन जनता सच्चाई जानती थी और उसने मुझ पर विश्वास जताया.
नवाब मलिक पर भड़के
जीत के बाद सपा नेता ने कहा कि यहां से नवाब मलिक लड़ने आए थे. वह कह रहे थे कि जनता ने मुझे बुलाया है, मैं यहां खुद से लड़ने नहीं आया हूं। लेकिन जनता ने नवाब मलिक को नकार दिया है, न सिर्फ नकारा, बल्कि दुत्कारा है. नवाब मलिक के भाषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह कह रहे थे कि यहां नशे का कारोबार होता है, यहां बहुत अपराध होता है. जो इंसान खुद नशे का कारोबार करता है और भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुका है, वह मेरे ऊपर आरोप लगा रहा था, लेकिन जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है.
#WATCH | Mumbai: After winning from Mankhurd Shivaji Nagar Assembly constituency, SP leader Abu Azmi says, “I am very happy and the victory would have been with a margin of 35,000 votes but to cut the votes a lot of rumours and narratives were spread that there is a lot of drugs pic.twitter.com/zVRlbKmSfW
— ANI (@ANI) November 23, 2024
नवाब मलिक चौथे स्थान पर
इस चुनाव परिणाम में नवाब मलिक को बड़ा झटका लगा है और वह चौथे स्थान पर रहे. चुनाव से पूर्व नवाब मलिक और अबू आजमी के संबंध अच्छे थे, दोनों नेता पूर्वांचल से ताल्लुक रखते हैं. दोनों ने अपनी राजनीति समाजवादी पार्टी से शुरू की थी, लेकिन नवाब मलिक ने सपा का साथ छोड़कर शरद पवार का दामन थाम लिया. इस चुनाव में दोनों नेताओं के बीच तल्खी देखने को मिली.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link