Political – Jharkhand Election Result: अपने ही गढ़ में हारे कई दिग्गज, मईया योजना के आगे फीकी रही चमक- #INA
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों ने एनडीए गठबंधन को गहरे झटके दिए हैं. इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत के साथ, एनडीए के कई दिग्गज नेता अपनी राजनीतिक साख बचाने में नाकाम रहे. इनमें नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, और रणधीर सिंह जैसे नाम शामिल हैं. यहां तक कि आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो को भी हार का सामना करना पड़ा. सुदेश महतो को जेएमएम के अमित कुमार महतो ने शिकस्त दी, और आजसू केवल एक सीट पर सिमट गई.
हेमंत सोरेन की ‘मईया सम्मान योजना’ ने महिलाओं के बीच जबरदस्त प्रभाव डाला. योजना के तहत दी जाने वाली राशि को दिसंबर से ₹2500 तक बढ़ाने की घोषणा ने महिलाओं का भारी समर्थन जुटाया. यह महिला मतदाताओं के विश्वास का नतीजा था कि एनडीए के कई दिग्गज नेता अपनी सीट बचाने में असमर्थ रहे. इस योजना के कारण भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं, माना जा रहा है इसके कई और और कारण भी हैं.
जयराम महतो की पार्टी बनी हार की अहम वजह
जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने 71 सीटों पर चुनाव लड़ा और डुमरी सीट पर जीत हासिल की. इस पार्टी ने कई पारंपरिक महतो और युवा वोटरों को आकर्षित किया, जिससे एनडीए के वोट बैंक में सेंध लग गई.
प्रचार का तरीका बना नुकसान का कारण
एनडीए नेताओं ने बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्मांतरण जैसे मुद्दों को केंद्र में रखा, लेकिन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में यह रणनीति सफल नहीं रही. साथ ही, हेमंत सोरेन को जेल भेजने की कार्रवाई को इंडिया गठबंधन ने आदिवासी विरोधी साजिश बताकर भुनाया.
आदिवासी मुद्दों पर चुप्पी
हेमंत सोरेन का आदिवासी चेहरा इंडिया गठबंधन के लिए मजबूत साबित हुआ. दूसरी ओर, एनडीए ने मुख्यमंत्री के रूप में कोई आदिवासी चेहरा प्रजेंट नहीं किया. इससे आदिवासी समाज में यह धारणा बनी कि गैर-आदिवासी को फिर से सीएम बनाया जा सकता है.
परिवारवाद और नाराज कार्यकर्ता
बीजेपी ने परिवारवाद को लेकर विरोधी दलों पर सवाल उठाए, लेकिन खुद भी टिकट वितरण में परिवारवाद को बढ़ावा दिया. इससे पार्टी के कई पुराने कार्यकर्ता नाराज होकर विपक्ष के साथ खड़े हो गए.
स्थानीय नेताओं की अनदेखी
एनडीए के कई नेता ओवरकॉन्फिडेंस में रहे. पैराशूट नेताओं और हवा-हवाई मुद्दों पर ज्यादा जोर दिया गया, जबकि जमीनी समस्याओं की अनदेखी की गई. झारखंड में एनडीए की हार कई कारकों का नतीजा है. इन नतीजों से क्षेत्रीय राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link