समस्याओं को लेकर चेयरमैन ने मुख्यमंत्री से की मुलाक़ात,सौपा ज्ञापन…मुख्यमंत्री ने शीघ्र समाधान का दिलाया भरोसा

दुद्धी,सोनभद्र- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुद्धी नगर पंचायत की समस्याओं के प्रति काफी गंभीर दिखे| बुधवार को सीएम आवास पर चेयरमैन कमलेश मोहन ने मुलाकात कर तहसील मुख्यालय पर लगातार अतिक्रमण की भेंट चढ़ रही राजकीय आस्थान की भूमि को नगर पंचायत में विलय करने एवं बिजली समस्या के स्थाई निराकरण के लिए नगर के इर्द गिर्द 132केवीए की विद्युत पावर स्टेशन के निर्माण समेत अन्य कई समस्याओं को उनके समक्ष रखा| समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद उन्होंने चेयरमैन को को आश्वस्त किया कि उनके समस्याओं का शीघ्रता पूर्वक निस्तारण किया जाएगा|

भाजपा कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग करने लखनऊ गये नगर पंचायत चेयरमैन ने मंगलवार को नगर विकास मंत्री एके शर्मा के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नगर विकास को लेकर मुलाक़ात के दौरान अवगत कराया कि पहली बार दुद्धी नगर पंचायत में भाजपा सत्ता में आई है| किन्तु कोविड काल में बजट में की गई कटौती अभी भी जारी होने के कारण वार्डो में कोई कार्य नही हो पा रहा है| जिसके वजह से गलियों की जर्जर सड़के एवं नालियों को लेकर नगरवासियों से जलालत झेलनी पडती है| सीमित संसधान एवं स्थाई अधिशासी अधिकारी नियुक्त न होने से नगर का समुचित रूटीन का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। नगर में राजकीय आस्थान की पर्याप्त भूमि होने के बावजूद हम उस पर कोई भी विकास कार्य नही कर पा रहे है| खाली भूमि लगातार अतिक्रमण की भेंट चढ रही है| इसके साथ ही नगर के विस्तारीकरण से लेकर नगर के महुअरिया व बढ़नीनाला तालाब के सुंदरीकरण कराकर,पार्क बनवाये जाने की मांग भी प्रमुखता से रखी। मुख्यमंत्री जी ने शीघ्र ही विजली समेत सभी समस्याओं का निराकरण कराने एवं स्टेट की भूमि को नगर पंचायत में प्रक्रिया के तहत विलय कराने का आश्वासन दिया। मुलाकात के इस अवसर पर भाजपा जिलामंत्री दिलीप पांडेय व प्रतिनिधि देवेश मोहन मौजूद रहे।

Back to top button