रायला धर्म तालाब के पेठे में बने मकान गिरने के नोटिस….प्रशासन पहुंचा प्रशासन की आलाधिकारी व पुलिस के जवान कोर्ट से स्टे मिलने पर फिलहाल कार्य रुका
रिपोर्ट प्रहलाद तेली
शाहपुरा : रायला प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया है कि रायला धर्म तालाब के पेटे में जो भी मकान बने हैं उनको गिराने का आदेश 18.7.2024 का दिया गया है। इसमें लगभग 16 मकान है इस संबंध में कई समाज संगठन और ग्रामवासी भारी मात्रा में इकट्ठा है ।
सरकार और प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं कि यहां बने मकान को ना तोड़ा जाए और सभी का कहना है कि हमने जमीन का डॉक्यूमेंट देखकर जगह खरीदा है जिसमें रजिस्ट्री, पट्टा ,कन्वर्जन ,सभी कागज सही देखकर हमने खरीदा है और बैंक से लोन लेकर और मेहनत मजदूरी करके मकान बनाए हैं इसमें हमारी कोई गलती नहीं है सरकारी कर्मचारियों की गलती है सजा हम गरीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि हमारी भी सुने और हमारा मकान ना तोड़े और इसका निष्पक्ष जांच करें जिसकी गलती हो उसको सजा दे।