बदहाल रास्ते,समस्याओं का अंबार,
लोकेशन-सिद्धार्थ नगर,यूपी
सिद्धार्थनगर मे आजादी मिले 77 साल हुए मगर आज भी कुछ लोगों को मूलभूत सुविधाएं मय से बदतर ।हम बात कर रहे हैं जिला सिद्धार्थ नगर के डुमरियागंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांव केवटली नानकार की जहां पर दलित आबादी आज भी रास्ते व नाली के लिए तरस रही है।महिलाओं ने आरोप लगाया कि बरसात के दिनो में रास्ते पर पानी भर जाता है और पानी में चल कर जाना पड़ता है सबसे ज्यादा तकलीफ यह है कि (गर्भवती) महिलों को होती है की कही एमरजेंसी में कही अस्पताल जाना हुवा तो बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
इस बस्ती के लोग आज भी नलों के आगे गड्ढा खोद कर घर का गंदा पानी जमा करने को मजबूर हैं। क्योंकि नालियों का निर्माण ही नही है। कई लोगों के पास,आवास, विकलांग पेंसन , राशन कार्ड तक नही। महिलाओं ने आरोप लगाया कि राशन कार्ड बनवाने के लिए ग्राम प्रधान ने पैसे भी लिए मगर कोई कार्ड नहीं बना। सरकार दिव्यांगो के लिए भी पैसा पानी की तरह खर्च करती है लेकिन इसी दलित बस्ती के दो दिव्यांग के पास खाने तक के लाले हैं क्योंकि राशन कार्ड, पेंशन
या कोई और सरकारी लाभ उसे प्राप्त नहीं। और सरकारी हैंड पम्प भी खराब पड़े है जो कई बार प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव से मौखिक में कहा गया लेकिन कोई सुनवाई कर रहा है।
कागज में cc रोड बन गया है और पैसा भी भुगतान हो गया है लेकिन अभी तक जमीन पर cc रोड़ ही नही बना ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर जांच करने की मांग की है।