सिद्धार्थनगर के थाना लोटन व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गबन के आरोप में वाछिंत तथा ₹20,000/- के इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर के थाना लोटन व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गबन के आरोप में वाछिंत तथा ₹20,000/- के इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्त के कब्जे से ₹10,45,370/-(दस लाख पैतालिस हजार तीन सौ सत्तर रुपये )नकद बरामद । ठोठरी के बड़ौदा यू0पी0 बैंक थाना लोटन से बैंक कैशियर द्वारा ₹ 10,71,019/- लेकर फरार हो गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना लोटन पर मु0अ0सं0 105/24 धारा 316(5), 61(2) बी0एन0एस0 बनाम सावन कुमार सिंह पुत्र शशिरंजन पंजीकृत किया गया था । प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया । सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण, अरुणकान्त सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को ककरहवा से ठोठरी बाजार जाने वाले मार्ग नेपाल सीमा के समीप से गिरफ्तार किया गया तथा समस्त वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सावन कुमार सिंह पुत्र शशिरंजन निवासी ग्राम मोहल्ला खरसंड थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर राज्य बिहार हाल पता बड़ौदा यू0पी0 बैंक ठोठरी बाजार थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर । पूछताछ में अभियुक्त सावन कुमार सिंह पुत्र शशिरंजन निवासी ग्राम मोहल्ला खरसंड थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर राज्य विहार हाल पता बड़ौदा यू0पी0 बैंक ठोठरी बाजार थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर में कैशियर था । दिनांक 23.8.2024 को ठोठरी के बड़ौदा यूपी बैक से अपने दोस्त मनीष पुत्र राजेश निवासी कृष्णा नगर (रामनगर) तेतरी बाजार थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर की मदद से मैने बैंक से ₹ 10,71,019/- लेकर फरार हो गया था । जिसके सम्बन्ध में शाखा प्रबन्धक बड़ौदा यू0पी0 बैंक ठोठरी बाजार द्वारा थाना लोटन पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था तब मै डर गया पुलिस द्वारा मेरे घर व जिले मे दबिस देने लगी मै हैरान परेशान हो गया । तब मैने सोचा कि अब मै बैंक का पैसा लौटा कर उनसे माफी मांग लूंगा । इस लिये सारा रुपया लेकर मै नेपाल चला गया था । ताकि पुलिस से बच सके और आज नेपाल से पगडंडी के सहारे ककरहवा की तरफ से आकर बैक का पैसा लेकर मै ठोठरी बडौदा यूपी बैक लौटाने के लिये जा रहा था कि आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया । अभियुक्त से बैंक गबन के बाकी के पैसो के बारे पूछने पर बता रहा है कि साहब बाकी के रुपये मैने आने जाने खाने पीने मे खर्च कर लिया हूं । वह भी पूरा कर दूंगा । अभी मेरे पास नही है ।
बरामदगी का विवरण-
₹10,45,370/-(दस लाख पैतालिस हजार तीन सौ सत्तर रुपये )नकद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
राजेश कुमार गुप्ता प्रभारी निरीक्षक लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।
उ.नि.शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी जनपद सिद्धार्थनगर ।
उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
उ.नि.महेश कुमार शर्मा थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।
हे0का0 राजीव शुक्ला, का0 सत्येन्द्र यादव, छविराज यादव, रोहित कुमार, एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
मु0आ0 जितेन्द्र सिंह, महेन्द्र यादव, आरक्षी जयहिन्द यादव थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।
मु0आ0 जनार्दन प्रजापति, हिन्दे आजाद ,आरक्षी अभिनंदन सिंह सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर